19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ ने किया वद्यिालय का निरीक्षण, प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण

बीइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण, प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण निर्मली. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण गुरुवार को बीइओ परमानंद यादव ने किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि गौरी शंकर प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला मझारी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझारी पश्चिम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मीनू आधारित मध्याह्न भोजन संचालन नहीं हो रहा […]

बीइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण, प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण निर्मली. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण गुरुवार को बीइओ परमानंद यादव ने किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि गौरी शंकर प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला मझारी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझारी पश्चिम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मीनू आधारित मध्याह्न भोजन संचालन नहीं हो रहा है. शंकर प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला मझारी में मध्याह्न भोजन दो माह से बंद पड़ा है. वहीं विद्यालय में कुल पांच शिक्षक में से मात्र दो ही शिक्षक उपस्थित पाये गये. साथ ही प्रधान शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे. वहीं दो शिक्षक दो वर्षीय प्रशिक्षण पर प्रतिनियुक्त हैं. बताया कि नामांकित कुल 289 छात्रों में से 176 की उपस्थिति मिली. विद्यालय में कोई भी अभिलेख व मध्याह्न भोजन पंजी उपलब्ध नहीं था. प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार मंडल ने बताया कि चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है. साथ ही सभी अभिलेख विद्यालय प्रधान के आवास पर है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझारी पश्चिम में अपराह्न 01.20 में निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कुल नामांकित 440 में से 177 छात्र-छात्रा ही उपस्थित थे. वहीं विद्यालय में पदस्थापित कुल सात शिक्षकों में से पांच शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे. दो शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे. बताया गया कि मध्याह्न भोजन मीनू के अनुरूप चलाया जा रहा था. बच्चों की कम उपस्थिति पर विद्यालय प्रधान मिथिलेश कुमार को फटकार लगाते हुए बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. वहीं विद्यालय प्रधान ने बीइओ को भवन की जर्जरता की जानकारी दी. बीइओ ने बताया कि संबंधित मामले पर विद्यालयों के प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें