माले ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च फोटो – 17कैप्सन – मार्च में शामिल कार्यकर्ताप्रतिनिधि, सुपौल बाबरी मसजिद शहादत की 23 वीं बरसी पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने रविवार को गांधी मैदान परिसर से सांप्रदायिकता विरोधी मार्च निकाला . एकटू जिलाध्यक्ष सह माले के वरिष्ठ नेता कामरेड जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गये मार्च को शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कराया गया. साथ ही भ्रमण के बाद यह मार्च गांधी मैदान पहुंचते ही सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए कामरेड अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद भाजपा, आरएसएस व अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा देश की गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. शैक्षणिक व सांस्कृतिक संस्थानों की आजादी पर अंकुश लगाने, खाने, पहनने व दकियानुसी विचारों के खिलाफ अपने वैज्ञानिक व स्वतंत्र विचार रखने वाले बुद्धिजीवियों की हत्या करने तथा डराने व धमकाने का अभियान छेड़ दिया गया है. इसका जीता जागता उदाहरण हरियाणा के दादरी में अखलाख, हिमाचल में नोमान, जम्मू में जाहिद, महाराष्ट्र के नरेंद्र दाभोलकर तथा कर्नाटक के एमएम कुलवर्गी की हत्या है. कामरेड श्री शर्मा ने कहा कि उक्त तमाम घटनाआें से देश की धर्म निरपेक्षता व संवैधानिक स्वतंत्रता खतरे में पड़ गयी है. इसका विरोध राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो रहा है. सभा को माले के नेता कामरेड सत्य नारायण मुखिया, सरोज कांत झा, गुनेश्वर मंडल, हकरू सादा, सूरज सादा, बबन यादव, नुनु लाल शर्मा, मो मन्नास, गजेंद्र पंडित, राजेंद्र राम, लीला देवी, मीरा देवी, हीरा देवी, शांति देवी, सीता देवी, मालती देवी, शिव नारायण सादा, संजय सादा, मो नज्जो आदि ने भी संबोधित किया.
माले ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च
माले ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च फोटो – 17कैप्सन – मार्च में शामिल कार्यकर्ताप्रतिनिधि, सुपौल बाबरी मसजिद शहादत की 23 वीं बरसी पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने रविवार को गांधी मैदान परिसर से सांप्रदायिकता विरोधी मार्च निकाला . एकटू जिलाध्यक्ष सह माले के वरिष्ठ नेता कामरेड जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement