21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान में गिरावट, कोहरे की चादर से ढ़का इलाका

तापमान में गिरावट, कोहरे की चादर से ढ़का इलाका फोटो – 15कैप्सन – सड़क के उपर कोहरे का दृश्य सुपौल दिसंबर माह प्रारंभ होते ही ठंडक ने कोसी क्षेत्र में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. माह के शुरुआती दौर से ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को अहले सुबह से […]

तापमान में गिरावट, कोहरे की चादर से ढ़का इलाका फोटो – 15कैप्सन – सड़क के उपर कोहरे का दृश्य सुपौल दिसंबर माह प्रारंभ होते ही ठंडक ने कोसी क्षेत्र में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. माह के शुरुआती दौर से ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को अहले सुबह से ही जिला मुख्यालय व आस पास के क्षेत्रों में कोहरे का जबरदस्त साया देखा गया. हालांकि सुबह में सूर्योदय काफी चमकदार हुआ था. लेकिन करीब आठ बजे के बाद अचानक चहंुओर कोहरे का बादल छाने लगा. स्थिति यह हो गयी थी कि दिन के करीब दस बजे कोहरे की वजह से लोगांे को अहले सुबह का एहसास हो रहा था. कोहरा इतना घना था कि सड़कों पर चलने वाले वाहनों को दिन में भी हेड लाइट जलाना पड़ा. कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात काफी सुस्त देखा गया. वहीं ठंड में बढ़ोतरी के बाद लोग शरीर को गर्म रखने के लिए स्वेटर जैकेट व अन्य गर्म कपड़ों का सहारा लेने को विवश हो रहे हैं. बढ़ती ठंड का असर विशेष रूप से स्कूली बच्चों पर देखा जा रहा है. जिन्हें सुबह के समय ठंड की वजह से स्कूल जाने में परेशानी बढ़ने लगी है. बहरहाल ठंड के इस आगाज को देखते हुए लोग दिसंबर व जनवरी में पड़ने वाले कड़ाके की सर्दी की चिंता अभी से करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें