निर्मली : स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा जोरों पर चल रही है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. आलम यह है कि नगर पंचायत में इन दिनों सफाई अभियान चलाने की जगह गंदगी फैलाने का अभियान जारी है. नगर पंचायत के कर्मी द्वारा नालों की सफाई नहीं की जा रही है.
साथ ही जहां पर सफाई का कार्य किया जाता है, वहां से कूड़ा भी नहीं उठाया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई की दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है.
इस कारण लोगों को कचरे की सड़ांध का सामना करना पड़ता है. विभागीय शिथिलता के कारण लोगों को प्रदूषित वातावरण में जीने की समस्या बनी हुई है. बताया कि नगर पंचायत के सभी 12 वार्डों में गंदगी देखने को मिल रही है. इसके कारण राहगीरों के अलावे मुहल्लेवासियों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.
साथ ही गंदगी के कारण शहर में मच्छरों का आतंक फैलता जा रहा है. आम लोगों का कहना है कि प्रधान मंत्री स्वच्छता अभियान के तहत आनन-फानन में नगर पंचायत के पदाधिकारी व कर्मी तथा वार्ड पार्षदों द्वारा नगर की साफ-सफाई व स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लिया गया था., लेकिन अब तक हवा-हवाई ही साबित होती प्रतीत हो रही है.
लोगों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन सफाई के नाम पर कागजी खानापूरी कर राशि को बंदरबांट करने में लगी है. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि नगर की साफ-सफाई के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कार्य में कोताही बरतने वाले सफाई कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही.