जांच में मिली अनियमितता जांच टीम ने की उर्वरक दुकानों की जांचलाइसेंस के आधार पर विक्रेताओं पर होगी कार्रवाईफोटो-03,कैप्सन- जांच टीम के सदस्य.प्रतिनिधि, निर्मली जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद के नेतृत्व में जांच टीम ने मंगलवार को निर्मली के उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण की सूचना मिलते ही उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. निरीक्षण टीम ने अनुमंडल मुख्यालय के सोहन लाल नेहार खाद भंडार, महावीर खाद भंडार, दिव्य खाद भंडार, साईं सीड खाद भंडार आदि का निरीक्षण किया. इसमें विक्रेताओं की भंडार पंजी, कैश मेमो, वितरण पंजी, खरीदारी चालान आदि की गहन जांच की गयी. अवलोकन के क्रम में पाया गया कि कई उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पंजी का संधारण नहीं किया गया था. निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि सरकारी दर पर डीएपी का मूल्य 1312.50 रुपये प्रति बोरी है. वहीं कई दुकानदारों द्वारा सरकारी दर से कम कीमत पर ही कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा था. निरीक्षण में डीएपी उपलब्धता या मूल्य को लेकर किसानों द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने उर्वरक विक्रेताओं से किसानों को उर्वरक के साथ कैश मेमो देने का निर्देश दिया. जांच के दौरान एक ही किसान के नाम से बीस से तीस बोरा खाद उपलब्ध कराने का प्रमाण मिला है. इसकी जांच करायी जायेगी. जांच प्रतिवेदन में गड़बड़ी पाये जाने पर वैसे उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उर्वरक विक्रेताओं की दुकान पर ब्लैक बोर्ड की उपलब्धता नगण्य थी. इसके लिए विक्रेताओं को पदाधिकारी द्वारा फटकार लगाते हुए अविलंब ब्लैक बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. कहा कि जांच के दौरान उर्वरक विक्रेताओं के भंडार पंजी, वितरण पंजी, कैश मेमो में भारी अनियमितता पायी गयी. वैसे विक्रेताओं को लाइसेंस के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. वही किसानों ने जांच टीम के समक्ष अपनी समस्या को रखा. जिसमें खाद्य की महंगाई व कालाबाजारी के साथ समय पर खाद्य उपलब्ध नहीं होने की शिकायत अधिकारियों से की. साथ ही सरकारी स्तर पर उपलब्ध बीज के लिए प्रखंड को चक्कर लगाने व मिट्टी जांच से संबंधित शिकायतें भी अधिकारियों के सामने रखी. किसानों की समस्या के निदान हेतु तत्काल जिला कृषि पदाधिकारी ने दोनों प्रखंड कृषि पदाधिकारी को बाजारों में ससमय गोदामों में भंडार पंजी के अनुसार उर्वरक का अवलोकन करने के साथ मिट्टी के जांच करने का निर्देश दिया.निरीक्षण टीम में सहायक निदेषक उद्यान्न के ज्ञानचंद एवं प्रभारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन आदि शामिल थे. इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि समन्वयक अजय कुमार सांधिन, प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, , मुखिया बिंदेश्वर सिंह, सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव, किसान रामउद्गार यादव, जनक लाल साह आदि मौजूद थे.
जांच में मिली अनियमितता
जांच में मिली अनियमितता जांच टीम ने की उर्वरक दुकानों की जांचलाइसेंस के आधार पर विक्रेताओं पर होगी कार्रवाईफोटो-03,कैप्सन- जांच टीम के सदस्य.प्रतिनिधि, निर्मली जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद के नेतृत्व में जांच टीम ने मंगलवार को निर्मली के उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण की सूचना मिलते ही उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement