21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू नियंत्रण को लेकर बैठक

सुपौल : जिले में तंबाकू नियंत्रण को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को डीइओ मो जाहिद हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी बीइओ शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए श्री हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को सिगरेट व तंबाकू […]

सुपौल : जिले में तंबाकू नियंत्रण को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को डीइओ मो जाहिद हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी बीइओ शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए श्री हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को सिगरेट व तंबाकू से मुक्त बनाया जायेगा.

श्री हुसैन ने उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि वे अपने – अपने क्षेत्राधीन सभी संस्थानों को तंबाकू मुक्त शिक्षण बनायेंगे. साथ ही अपने – अपने अधीनस्थ सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को निर्देशित करेंगे कि ससमय विभाग द्वारा जारी दीवार लेखन की प्रक्रिया को पूर्ण करें.

श्री हुसैन ने कहा कि शिक्षण संस्थानों के सौ गज के दायरे में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद की बिक्री नहीं की जायेगी. आदेश पालन नहीं करने पर संबंधितों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सहित चालान के माध्यम से अधिकतम दो सौ रुपये का दंड किये जाने का भी प्रावधान है.

डीइओ ने तंबाकू से होने वाले रोगों के बारे में भी बताया. साथ ही उन्होंने बीइओ व उनके प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी अपने क्षेत्राधीन सभी प्रधान व प्रभारी प्रधानों को दिशा निर्देश के अनुपालन कराने की जिम्मेवारी देंगे. मौके पर बीइओ नरेंद्र झा, बीइओ किसनपुर रामचंद्र यादव, बीइओ पिपरा मनोज कुमार वर्मा, बीइओ प्रतापगंज विश्वनाथ राय, छातापुर व राघोपुर बीइओ के प्रतिनिधि सहित शिक्षक संघ के प्रतिनिधि अजय सिंह, पंकज सिंह, पुष्पराज, शिक्षक विजय कुमार गुप्ता, रमण वर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें