एंबेलेंस सेवा बहाल, की गयी मवेशियों की जांच
किसनपुर : मवेशी का बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर पशु पालन विभाग द्वारा प्रखंड के अंदौली पशु उपस्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस सेवा बहाल किया गया है. इस एंबुलेंस सेवा से पशु पालकों को लाभ हो रहा है. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अजीत कुमार के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पशु जांच शिविर लगाया गया.
इसमें 50 से अधिक मवेशियों की जांच कर पशु पालकों को मुफ्त दवा दी गयी. डाॅ कुमार ने बताया कि पशुओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर एंबुलेंस द्वारा शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में डाॅ अनिल कुमार यादव, मनोज कुमार, दुर्गानंद , ब्रह्मदेव , शत्रुघ्न आदि मौजूद थे.