सिमराही/ राघोपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में रविवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी जगन्नाथ सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कमल प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसानों ने अपनी समस्याओं को अधिकारी व वैज्ञानिकों के समक्ष रख कर इसके निदान की मांग की. कृषि वैज्ञानिक डाॅ सुनील कुमार, डाॅ पीके चौधरी एवं आत्मा के परियोजना निदेशक देवेंद्र सिंह ने नयी तकनीक से रबी की खेती कर अधिक लाभ अर्जित करने की जानकारी दी.
डा श्री चौधरी ने जीरो टिलेज मशीन के कल पूर्जों एवं उसके प्रयोग के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.उन्होंने बताया कि यदि प्रत्येक पंचायत में एक जीरो टिलेज मशीन एवं एक ट्रैक्टर उपलब्ध हो जाय तो वह दिन दूर नहीं जब यहां के किसान सरकारी सहायता के भरोसे नहीं रहेंगे.कहा कि इस मशीन के माध्यम से गेहूं, धान के अलावे दलहन फसल की आसानी से बोआई की जा सकती है.
बीएओ जगन्नाथ सिंह ने बताया कि मटर बीज ग्राम योजना के तहत प्रखंड में 100 कृषकों के खेत में बीज उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.कहा कि ऐसे किसान अगले वर्ष बीज बेच कर क्षेत्र में जारी दाल की किल्लत को दूर करने का काम करेंगे.
इस अवसर पर करजाइन के प्रगतिशील किसान सत्य नारायण सहनोगिया, लक्ष्मी साहू, विलास यादव , उमेश कुमार, पंसस शैलेंद्र सिंह, मुखिया प्रो वैद्यनाथ प्रसाद भगत,गंगा प्रसाद सिंह सहित स्थानीय गण्मान्य व किसान उपस्थित थे.