विभागीय अवहेलना के आरोप में प्रभारी प्रधान निलंबित
त्रिवेणीगंज : थलहा गढ़िया दक्षिण स्थित प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणीगंज के प्रभारी प्रधान पंचायत शिक्षक अरुण कुमार आर्य को हठ धर्मिता, स्वेच्छा चारिता, मनमानी व विभागीय आदेश के अवहेलना करने के आलोक में निलंबित किया गया है. साथ ही प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरित करते हुए नियोजन इकाई अंतर्गत एक शिक्षकीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बलजोरा उत्तर में पदस्थापित किया गया है. ग्राम पंचायत थलहा गढ़िया दक्षिण कार्यालय के आदेश में बताया गया है
कि उच्च न्यायालय पटना व निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी पद पर वरीयता को तरजीह दिया जाना है. जहां वरीय शिक्षक नीलम कुमारी को श्री आर्य द्वारा विद्यालय का प्रभार दिया जाना था. लेकिन श्री आर्य द्वारा उच्च न्यायालय व विभागीय आदेश का अवहेलना किया गया. कार्यालय आदेश में कहा गया है
कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर नीलम कुमारी को विद्यालय का प्रभार सौंपते हुए स्थानांतरित विद्यालय में श्री आर्य अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे. साथ ही नवबंर माह को वेतन आदि का भुगतान श्री आर्य का प्राथमिक विद्यालय बलजोरा पलार उत्तर से अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर देय होगा.
पत्र की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, बीडीओ, बीईओ सहित प्रधान शिक्षक प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणीगंज, प्राथमिक विद्यालय बलजोरा पलार उत्तर, नीलम कुमारी व अरुण कुमार आर्य को प्रेषित किया गया है.