वीरपुर : आस्था का त्योहार छठ को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है. त्योहार को लेकर जगह – जगह पोखर, तालाब की सफाई अंतिम चरण पर है. ज्ञात हो कि मुख्यालय स्थित लाखों की लागत से बना झील को छठ के मौके पर साफ-सफाई कर आकर्षक तरीके सुसज्जित किया जाता था.
लेकिन इस बार उक्त झील के किनारे सूर्योपासना कर रहे व्रतियों को प्रशासनिक उदासीनता का सामना करना होगा. आलम है कि उक्त झील में जल कुंभी भरा पड़ा है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा सफाई को लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. जिले लेकर स्थानीय लोग हतोत्साहित हैं. वार्ड नंबर एक की शांति देवी ने बताया कि झील को सुसज्जित किये जाने से स्थानीय लोगों को घाट तक पूजन सामग्री ले जाने में सहूलियत होती थी. बताया कि झील में गंदगी है.
नगर प्रशासन को झील की ही सफाई करनी चाहिए थी, ताकि भक्त जनों को त्योहार मनाने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करना पड़ता. साथ ही लाखों की लागत से बनी झील को भी अपना स्वरूप मिल जाता. लेकिन प्रशासन ने इस बार हहिया धार को चिह्नित किया है. इस बाबत पूछे जाने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमोल मिश्र ने बताया कि छठ त्योहार मनाये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा हहिया धार पुल के समीप सफाई करवायी जा रही है.