सुपौल : विधानसभा चुनाव में हार से बौखलाये हुए कुछ लोगों द्वारा मेरे व मेरे समर्थकों के खिलाफ साजिश रची जा रही है. सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है तथा उन्हें व समर्थकों को झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन चूंकि वे सत्य के रास्ते पर हैं,
इसलिए विरोधियों की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी. यह बातें छातापुर के नव निर्वाचित भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने रविवार को दूरभाष पर प्रभात खबर को दिये एक बयान में कहीं. श्री बबलू ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पूरे कोसी क्षेत्र में एनडीए के एक मात्र प्रत्याशी के रूप में वे विजयी रहे हैं.
इसके लिए क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता धन्यवाद की पात्र है. जिनके अटूट प्रेम, स्नेह व समर्थन की वजह से उन्हें जीत मिली, लेकिन यह भी सच है कि उनकी जीत की वजह से विरोधी बौखला गये और उनके द्वारा बेवजह झूठे आरोप व मुकदमे में फंसाने की साजिश प्रारंभ कर दी गयी है. श्री बबलू ने कहा कि उन्होंने जनता के आशीर्वाद से विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी जीत हासिल की है, लेकिन उन्होंने राजनीति में न तो कभी जीत से बौराना और न ही हार से बौखलाना सीखा है.
क्षेत्र के सतत विकास का प्रयास उनकी प्राथमिकता रही है और इसी बूते जनता ने उन्हें अपार समर्थन भी दिया. यह प्रयास जीवन भर जारी रहेगा. उनके ऊपर हत्या की साजिश के आरोप के संबंध में उन्होंने कहा कि 08 नवंबर को मतगणना के बाद वे 09 नवंबर को क्षेत्र से सहरसा चले आये.
किसकी पिटाई हुई या कौन जख्मी हुआ या नहीं हुआ, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. आरोप पूरी तरह निराधार व साजिश पूर्ण है. बाकी कानून अपना काम करेगा. श्री बबलू ने लोगों को आपसी व सामाजिक सौहार्द कायम रखने का आह्वान किया.