18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कविता पाठ के माध्यम से कवियों ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोरा

कविता पाठ के माध्यम से कवियों ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोरा प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज सघन संवेदना एवं अनुभूति के बहुचर्चित कवि कृष्ण मोहन झा के सम्मान में कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय आरकेबीए उच्च विद्यालय के सभागार में किया गया. प्रख्यात गीतकार व कवि सुबोध कुमार सुधाकर की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ श्री […]

कविता पाठ के माध्यम से कवियों ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोरा प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज सघन संवेदना एवं अनुभूति के बहुचर्चित कवि कृष्ण मोहन झा के सम्मान में कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय आरकेबीए उच्च विद्यालय के सभागार में किया गया. प्रख्यात गीतकार व कवि सुबोध कुमार सुधाकर की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ श्री सुधाकर के सुरीले गीतों से किया गया.मौके पर मुख्य अतिथि कवि कृष्ण मोहन झा ने उपस्थित श्रोताओं के बीच अपनी संवेदन पूर्ण कविताओं का पाठ कर उन्हें मंत्र मुग्ध कर दिया.सम्मेलन में उपस्थित मधेपुरा के गजलकार शंभु शरण भारतीय ने अपनी ओज पूर्ण गजलों से समा बांध दिया.वहीं चर्चित कवि अशोक दास ने अपनी कविताओं से काफी वाहवाही लूटी.गजल कार सियाराम यादव मयंक द्वारा प्रस्तुत सुरीले गजल ने श्रोताओं को भी गुनगुनाने के लिए विवश कर दिया. कवि सम्मेलन के आयोजक व कवि ध्रुव नारायण सिंह राई ने मौके पर परिवार बोध की गजलें प्रस्तुत की.उनके द्वारा प्रस्तुत ‘इस दुनिया में अगर कुछ है तो मुहब्बत है, इबादत है तो मुहब्बत है’ ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया.सम्मेलन का संचालन समकालीन कविता के लोक प्रिय कवि शंभु नाथ यादव अरुणाभ ने किया.उनकी कविताओं ने भी श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी.घंटों चले कवि सम्मेलन के दौरान श्रोताओं ने साहित्य के विभिन्न रसों का जम कर रसस्वादन किया.इस अवसर पर डा़ विश्वनाथ सर्राफ, सुरेंद्र भारती, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, राम नारायण यादव रमेश, कवयित्री अलका वर्मा, प्रतिमा कुमारी, डा़ सुषमा दयाल, ऋतंभरा आदि ने भी अपनी रचना व कविता पाठ से श्रोताओं के संवेदना को भरपूर झकझोरा. उपस्थित श्रोताओं ने कवि सम्मेलन की तारीफ करते भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने का अनुरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें