23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदासीनता: घाट की सफाई को लेकर प्रशासन शिथिल

उदासीनता: घाट की सफाई को लेकर प्रशासन शिथिल फोटो -1कैप्सन- घाट की सफाई में जुटे बच्चेप्रतिनिधि, प्रतापगंज आस्था का त्योहार छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर से जगह – जगह घाटों की सफाई कराया जाना है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय प्रतापगंज स्थित पोखर के घाटों की साफ – सफाई नहीं कराये जाने के कारण […]

उदासीनता: घाट की सफाई को लेकर प्रशासन शिथिल फोटो -1कैप्सन- घाट की सफाई में जुटे बच्चेप्रतिनिधि, प्रतापगंज आस्था का त्योहार छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर से जगह – जगह घाटों की सफाई कराया जाना है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय प्रतापगंज स्थित पोखर के घाटों की साफ – सफाई नहीं कराये जाने के कारण श्रद्धालुओं में मायूसी देखी जा रही है. आलम यह है कि उक्त पोखर का संपूर्ण हिस्सा जल कुंभी से पाटा हुआ है. कई दशकों से इस तालाब में स्थानीय बाजार वासी सहित दास टोला के आस पास के दर्जनों महिला सूर्यदेव की उपासना करती आ रही है. प्रशासनिक उदासीनता को देखते हुए शनिवार को स्थानीय बच्चों द्वारा पोखर से जल कुंभी को हटाये जाने का कार्य किया जा रहा है. पोखर की सफाई कर रहे बच्चों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के नाक के नीचे यह तालाब है. इस पोखर को प्रशासन द्वारा सजावट कर दर्शनीय बनाया जाना चाहिए. लेकिन बाजार क्षेत्र स्थित इस तालाब की सफाई के मद्देनजर प्रशासन द्वारा सार्थक पहल नहीं किया गया है. बताया कि लोक आस्था का त्योहार छठ मनाने वाले ब्रतियों को इस बार प्रशासनिक उदासीनता का कोपभाजन होना पड़ेगा. जबकि अधिकांश ब्रतियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा पोखर की सफाई नहीं किये जाने से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. बताया कि संपूर्ण पोखर कई महीनों से जल कुंभी से पाटा हुआ है. उन्होंने पोखर में सांप व जहरीले कीड़े होने की आशंका भी जताया है. कहा कि प्रशासन पोखर की सफाई करे या ना करे. ब्रतियों द्वारा सूर्यदेव की आराधना विधान के साथ निश्चित रूप से की जायेगी. ऐसे में किसी प्रकार की घटना पनपती है तो इसके लिए शत प्रतिशत प्रशासन जिम्मेवार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें