सुपौल : सदर प्रखंड स्थित एकमा गांव में मां काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया है. माता काली पूजा के मौके पर नौनियारी चांदनी चौक के समीप एवं पारस मणी कला परिषद द्वारा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने बुधवार की संध्या कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने मेले को आपसी भाई चारा व सौहार्द का प्रतीक बताया. उन्होेंने पर्व व त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की. कहा कि सैकड़ों वर्षों से चली आ रही यह परंपरा सामाजिक सौहार्द को अक्षुण्ण रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
उन्होंने कहा कि लोगों को एक दूसरे का सम्मान व सभी समुदाय व धर्म के प्रति आदर का भाव रखना चाहिए. ताकि समाज में आपसी भाई चारा कायम रहे. उन्होंने लोगों को दीपावली व काली पूजा की बधाई दी. इस अवसर पर सरोज झा, चंदेश्वरी शर्मा, पवन सिंह, सुमन झा, लक्ष्मी मंडल, आदित्य नाथ, सीता राम महतो, अरुण झा, सौरभ सिंह, राज कुमार झा, लाल मोहन मिश्र, सुरेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.