बाइक के साथ नामजद धराया त्रिवेणीगंज बीते दिनों चोरी किये गये बाइक मामले में मंगलवार को पुलिस ने मोटर साइकिल समेत चोर को स्टेट बैंक के समीप से गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा ने बताया कि बाइक चोरी कर लिये जाने के मामले पतरघट्टी निवासी राजीव कुमार ने थाना को आवेदन दिया था. जहां थाना कांड संख्या 245/15 दर्ज किया गया था. बताया कि अनुसंधान के दौरान बाइक के साथ नामजद लक्षमिनियां निवासी गुड्डू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
थानाध्यक्ष श्री बैठा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की नामजद श्री कुमार के चोरी किये गये बाइक के साथ बाजार का भ्रमण कर रहा है. बताया कि उक्त नामजद के विरुद्ध पूर्व में भी थाना में कांड संख्या 192/15 व 193/15 दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तार गुड्डू कुमार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा है.