29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना के रुझान से ही प्रखंड क्षेत्र में गहमागहमी का था माहौल

मतगणना के रुझान से ही प्रखंड क्षेत्र में गहमागहमी का था माहौल फोटो-12 से 17 तककैप्सन-टीवी से चीपके जश्न मनाते लोग एवं प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले लोग.प्रतापगंज मतगणना के रुझान को लेकर प्रखंड क्षेत्रों में भी काफी गहमागहमी रही. जैसे ही मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से आरंभ हुआ. रुझान को लेकर लोगों की […]

मतगणना के रुझान से ही प्रखंड क्षेत्र में गहमागहमी का था माहौल फोटो-12 से 17 तककैप्सन-टीवी से चीपके जश्न मनाते लोग एवं प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले लोग.प्रतापगंज मतगणना के रुझान को लेकर प्रखंड क्षेत्रों में भी काफी गहमागहमी रही. जैसे ही मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से आरंभ हुआ. रुझान को लेकर लोगों की उत्सुकता साफ देखी जा सकती थी. जगह-जगह लोग टीवी व रेडियो से चिपके मतगणना के रुझान की जानकारी लेते दिखे. प्ररंभिक रुझान के आधार पर एनडीए समर्थकों में खुशी थी. लेकिन जैसे-जैसे तस्वीर साफ होने लगी. तो कही गम तो कही खुशी का नजारा था. लेकिन जैसे ही त्रिवेणीगंज विधान सभा से महागंठबंधन से जद यू प्रत्याशी वीणा भारती की जीत की सूचना जैसे ही लोगों को मिली. लोगों में काफी खुशी का माहौल था. सब अपने तरीके से जीत का जश्न मनाने में लगे थे. क्या रहा जीत का मंत्रत्रिवेणीगंज विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला प्रखंड क्षेत्र में महागंठबंधन के जीत का श्रेय लालू के जातीय कार्ड के साथ अल्पसंख्यकों का गठजोड़ व नीतीश कुमार के प्रति कमजोर लोगों का अटूट स्नेह व महिलाओं का समर्थन महागंठबंधन के जीत का मुख्य सूत्रधार साबित हुआ. हालांकि रामबिलाश पासवान और जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि दलित व महादलित का वोट एनडीए में जायेगा. लेकिन यहां से महागंठबंधन की जीत इस बात का प्रमाण था कि दलित व महादलित का वोट भी महागंठबंधन के साथ है. क्या है लोगों की प्रतिक्रिया महागंठबंधन के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते मध्य विद्यालय परसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो मुस्तकीम ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सांप्रदायिक ताकतों को करारा जवाब है. बताया महागंठबंधन की जीत यहां के गरीब गुरबों की जीत है. मतगणना रुझान को लेकर टीवी से चिपके सूर्यापुर के दर्जनों ग्रामीण के साथ शामील मो शमसुद्दीन ने खुशी का इजहार करते बताया कि महागंठबंधन की जीत विकास की जीत है. पीएचसी के चिकित्सक डा नूर जबी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि बिहार के विकास में नीतीश कुमार का कार्यकाल सबसे अच्छा रहा है. यही वजह रही है कि जनता का उनको समर्थन प्राप्त हुआ. व्यवसायी शुभकरण छाजेड़ ने महागंठबंधन की जीत पर खुशी जाहिर करते कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में व्यवसायी वर्ग का काफी ख्याल रखा गया था. और आगे भी इनकी सरकार में व्यवसायियों के हित के लिए काम किये जाने का भरोसा है. खाद्य विक्रेता पवन प्रधान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि नीतीश के कार्यकाल में व्यवसायी वर्ग सुरक्षित रहा है. उन्होंने भरोसा व्यक्त करते कहा कि आने वाले समय में भी व्यवसायियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें