नतीजे के उतार-चढ़ाव ने लोगों को खूब गुदगुदाया फोटो – 7कैप्सन – प्रोजेक्टर पर नतीजे जान रहे मतदाताप्रतिनिधि, सुपौल सुबह का समय था. रविवार होने की वजह से अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ घर में टीवी के सामने बैठ कर छुट्टी मना रहे थे. सर्द मौसम होने को लेकर अधिकांश घरों में चाय का लुफ्त उठाया जा रहा था. वहीं अवकाश के दिन लोकतंत्र के महापर्व का मतगणना की तिथि भी निर्धारित थी. जिले लेकर लोगों में काफी उत्साह बना रहा और इस छुट्टी को विभिन्न तरीके से मनाने में जुटे रहे. कुछ पलों के लिए मतगणना केंद्र के आस पास के मार्गों को छोड़ विभिन्न सड़कों पर वीरानी छायी रही. लोग बाग अपने – अपने घरों में टीवी, रेडियों, मोबाइल, इंटरनेट से चिपके हुए थे. साथ ही कहीं कहीं पर प्रोजेक्टर के सामने लोगों ने पार्टी व प्रत्याशी के जीत व हार का नतीजा से अवगत होते रहे. इस बीच विभिन्न चैनलों के एंकर के माध्यम से नेताओें द्वारा किये जा रहे दावों पर लोग मन ही मन गुदगुदा रहे थे. साथ ही आपस में बातचीत करते कि नेताजी बिहार की जनता कोई वस्तु नहीं है. ‘जिसे जब चाहो जहां चाहों उसके साथ खेल कर लो. तनिक इंतजार कीजिए, सभी के बड़बोले पन का जवाब आ जायेगा’. लेकिन जैसे ही प्रत्याशियों के राउंड दर राउंड आगे होने के नतीजे सामने आ रहा था. लोग घर से निकल अपने गली, मुहल्ले, चौक- चौराहों की सड़कों पर आकर एक दूसरे के बीच खुशी का इजहार करते नजर आये. साथ ही सड़काें पर वाहनों की आवाजाही भी तेज होने लगी. कई लोग मोबाइल से सगे संबंधियों को अपने क्षेत्र की जानकारी भी देते हुए उनके यहां की स्थिति का जायजा लेते भी नजर आये. स्थिति ऐसी थी कि शुरूआती दौर में विभिन्न चैनलों द्वारा एनडीए को प्रचंड बहुमत होने की बात कही जा रही थी. जिससे कुछ लोग लोक सभा चुनाव की स्थिति याद करने लगे थे. लेकिन जैसे ही चार व पांच राउंड का नतीजा सामने आया. परिणाम का परिदृश्य बदलता गया. इस दौरान अधिकांश मतदाता व कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा था. साथ ही ग्रामीण इलाकों में हरेक प्रत्याशियों के आगे रहने के नतीजे पर पटाखें भी छोड़े जा रहे थे.सभ्य व विकासशील सरकार को लेकर आशान्वित है जनतासुपौल इस चुनाव में एक बार फिर से कोसी इलाके के लोगों ने विकास को तरजीह देकर जनादेश दिया है. भूमंडलीकरण के दौर में इस इलाके के लोग हरेक राज नेता व स्थानीय जन प्रतिनिधियों से वाकिफ है. लोगों का कहना है कि अब समय बदल चुका है. चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत का चरितार्थ सभी जानते हैं. चुनाव के दौरान सभी राज नेता विकास का ढ़िंढ़ोरा पीट कर बड़े बड़े वायदों की झड़ी लगाते हैं. लेकिन मतदाताओं ने सोच समझ कर जनादेश दिया है. ताकि विकास के पथ का आयाम गढ़ रही सरकार जनमत के तरीके से काम कर सके. लोगों का मानना है कि देर से ही सही इस विकास पुरुष द्वारा संपूर्ण सूबे में विकास की बयार बह रही है. बताया कि कारण जो भी रहा हो आजादी के बाद से कोसी का इलाका उपेक्षित रहा है. लेकिन एक दशक से इस क्षेत्र में विकास की रफ्तार जिस गति चल रही है. ऐसे में क्षेत्र वासियों द्वारा महा गंठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बना कर विधान सभा में भेजा जाना अच्छा संकेत माना जा रहा है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सभ्य, सुसंगत व विकासशील सरकार निर्माण कराये जाने को आशान्वित हैं अब सरकार का दायित्व बनता है कि अपने विकास की गति को निरंतर आगे जारी रखें. साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि भेदभाव से उपर उठ कर निष्पक्ष तरीके से कार्य करे.रंग गुलाल के साथ कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न चुनावी नतीजे की घोषणा के बाद रविवार के अपराह्न जिले के पांचों विधान सभा क्षेत्रों में उत्साह का माहौल बना रहा. इस उत्सवी माहौल में लोगों ने जम कर रंग गुलाल उड़ाया, पटाखे भी छोड़े. साथ ही मिठाई बांट कर एक दूसरे को बधाई दी. वहीं विजयी प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं की उत्सुकता चरम पर देखी गयी. जबकि हारने वाले प्रत्याशी सहित उनके कार्यकर्ता मंथन कर रहे हैं कि चुनाव के दौरान जन मानस को आकर्षित नहीं कर पाये. चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद जिला प्रशासन द्वारा रैली निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया था. जिस कारण किसी भी प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकालने से परहेज किया गया. फिर भी चुनाव के दौरान किये गये मेहनतों का जश्न रंग अबीर, गुलाल सहित पटाखे छोड़ कर किया. कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि अब चुनाव के स्वरूप में बदलाव आ चुका है. सिर्फ दावे व भाषण बाजी से चुनाव नहीं जीत सकते हैं. स्थानीय स्तर पर कार्य करने वाले प्रत्याशियों को ही जनता अपना आशीर्वाद देगी.
नतीजे के उतार-चढ़ाव ने लोगों को खूब गुदगुदाया
नतीजे के उतार-चढ़ाव ने लोगों को खूब गुदगुदाया फोटो – 7कैप्सन – प्रोजेक्टर पर नतीजे जान रहे मतदाताप्रतिनिधि, सुपौल सुबह का समय था. रविवार होने की वजह से अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ घर में टीवी के सामने बैठ कर छुट्टी मना रहे थे. सर्द मौसम होने को लेकर अधिकांश घरों में चाय का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement