18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री विधि अपनाने वाले किसानों को मिला प्रति हेक्टेयर एक क्विंटल का उपज

श्री विधि अपनाने वाले किसानों को मिला प्रति हेक्टेयर एक क्विंटल का उपज फोटो – 17केप्सन – फसल ;धान कटनी कर उपज जांच करते विभागीय पदाधिकारी व कृषकप्रतिनिधि, छातापुरपारंपरिक खेती छोड़ कर श्री विधि तकनीक से खेती करने वाले किसान दोगुनी उपज पाकर संपन्नता के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं. कम लागत में दोगुनी […]

श्री विधि अपनाने वाले किसानों को मिला प्रति हेक्टेयर एक क्विंटल का उपज फोटो – 17केप्सन – फसल ;धान कटनी कर उपज जांच करते विभागीय पदाधिकारी व कृषकप्रतिनिधि, छातापुरपारंपरिक खेती छोड़ कर श्री विधि तकनीक से खेती करने वाले किसान दोगुनी उपज पाकर संपन्नता के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं. कम लागत में दोगुनी उपज से जहां किसानों के घर में उत्सवी माहौल है, वहीं विभागीय निर्देशानुसार किसानों द्वारा अपनायी गयी नयी तकनीक की सफलता से विभागीय कर्मियों के बीच भी हर्ष है. प्रखंड के डहरिया पंचायत में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा श्री विधि से कराये गये धान फसल की कटनी कर उपज की जांच की गयी. बीएओ नागेंद्र पूर्वे की मौजूदगी में किसान जय शंकर पाण्डेय के दो एकड़ खेत में लगे वीवी.11 किस्म के धान की फसल में से 10.05 मीटर जमीन से फसल की कटाई की गयी. मौके पर ही उपज तैयार की गयी, जिसका वजन 50 किलो एक सौ ग्राम हुआ. इस अनुपात में प्रति हेक्टेयर एक सौ क्विंटल दो किलो आता है. बीएओ श्री पूर्वे ने बताया कि पारंपरिक खेती से किसान प्रति हेक्टेयर 50 से 60 क्विंटल तक उपज पाते थे. इस हिसाब से श्री विधि तकनीक द्वारा दोगुनी उपज मानी जा सकती है, जो किसानों की संपन्नता के लिए अच्छा संकेत है. बताया कि अंचल क्षेत्र में कुल 150 एकड़ खेतों में श्री विधि तकनीक से वीवी 11 राजेंद्र मंसूरी किस्म के अलावे हाइब्रिड शंकर धान की खेती की गयी है . मौके पर स्थानीय मुखिया विजय प्रकाश यादव, कृषि समन्वयक अरुण कुमार पांडेय, अजित प्रताप सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नवीन कुमार, अमित सिंह ,कृषक सलाहकार दिनेश राम ,शिवेन्द्र सरदार, नीरज कुमार प्रीतम, कुमार प्रवीण,रंजय राय, ललन कुमार मंडल, प्रदीप मेहता, बलराम दास, सत्य,नारायण राम, पंकज कुमार पवन, सिकन्दर सरदार के अलावा किसान जय शंकर पांडेय, अरुण मंडल, उग्रमोहन पांडेय, लोचनदेव यादव, बीलो यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें