18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलभूत संसाधन से उपेक्षित हैं वार्ड नंबर 12 व 13 के लोग

मूलभूत संसाधन से उपेक्षित हैं वार्ड नंबर 12 व 13 के लोग अब सड़क जाम कर करेंगे प्रदर्शनसड़क की सुविधा नहीं होने से मरीजों को होती है दिक्कत फोटो – 1 से 5 तककैप्सन – चचरी पुल व प्रतिक्रिया देते लोग प्रतिनिधि, प्रतापगंजप्रखंड स्थित भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 12 व 13 के निवासी […]

मूलभूत संसाधन से उपेक्षित हैं वार्ड नंबर 12 व 13 के लोग अब सड़क जाम कर करेंगे प्रदर्शनसड़क की सुविधा नहीं होने से मरीजों को होती है दिक्कत फोटो – 1 से 5 तककैप्सन – चचरी पुल व प्रतिक्रिया देते लोग प्रतिनिधि, प्रतापगंजप्रखंड स्थित भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 12 व 13 के निवासी वोट के बहिष्कार करने के बाद नेताओं व विभागों का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर आंदोलन किये जाने की योजना बना रहे हैं. मालूम हो कि कई वर्षों से 15 सौ से अधिक आबादी वाला वार्ड 12 के भेरवा टोला व ठाकुर पट्टी तथा छह सौ से अधिक जनसंख्या के वार्ड 13 स्थित हरा बाद के लोग सड़क, बिजली, पुल- पुलिया आदि समस्याओं से निजात दिलाये जाने को लेकर मांग करते आ रहे हैं. संबंधितों द्वारा समस्या का निदान नहीं कराये जाने के कारण टोला वासियों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपने वोट की अहमियत को जानते हुए मतदान का बहिष्कार किया. साथ ही विभिन्न समस्याओं के मुद्दे पर अब वार्ड के समीप एनएच 57 सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.उपेक्षा का दंश झेलने को विवश हैं लोग विकास की दौर में यहां के लोग सरकारी उपेक्षा का दंश झेलने को विवश हैं. खास कर बरसात के मौसम में टोले- मुहल्ले में चहुंओर जलजमाव हो जाता है. इस मौसम में वार्ड नंबर 12 व 13 के लोगों गांव से बाहर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस कारण मरीजों को पीएचसी ले जाने में दिक्कत आती है, जबकि गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने को लेकर अस्पताल ले जाने तथा विद्यालय में अध्ययन रत छात्रों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है. बताया कि विद्युत विभाग पहल करे तो टोले वासियों को बिजली आसानी से उपलब्ध हो जायेगी. बताया कि उक्त वार्ड होकर हाईटेंशन विद्युत संचरण तार भी गुजर रही है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण टोला वासी ढ़िबरी युग में जीने को विवश हैं. स्थानीय सहयोग से भरवाया गया मिट्टी वार्ड वासियों ने बताया कि इस टोले की स्थिति दूभर होता देख सब मिल कर सामर्थ्य अनुरूप राशि एकत्रित किया. उक्त राशि से मुहल्ले की सड़कों पर मिट्टी करण का काम कराया, ताकि पांव पैदल भी आवाजाही की जा सके. लोगों ने बताया कि उनकी जीविका का साधन कृषि है. साथ ही गांव से सटे मुरलीगंज शाखा नहर है. जिसकी गहराई 10 फीट से अधिक है और किसानों की खेतिहर भूमि नहर के पार है. खेती के कार्य से किसान सहित उनके परिवारों को नहर पार कर जाने की मजबूरी है. बताया कि आपसी सहयोग से नहर पर चचरी पुल बनाया गया है. इस चचरी से पार गमन के दौरान कई बच्चे असमय काल के आगोश में समा चुके हैं. कहते हैं टोले वासीवार्ड नंबर 13 की हिरिया देवी ने कहा कि बीते वर्ष उनकी 14 वर्षीया पुत्री सर्पदंश की शिकार हो गयी. गांव तक सड़क नहीं रहने के कारण वह अपनी पुत्री को ससमय अस्पताल नहीं ले जा सकीं. इस कारण उनकी पुत्री ने दम तोड़ दिया. बताया कि यह तो महापर्व था. जब तक समस्या का निराकरण नहीं कराया जाता तब तक किसी भी सरकारी आयोजन का मुहल्लावासियों द्वारा बहिष्कार किया जायेगावार्ड नंबर 12 के दिगंबर ठाकुर ने कहा कि सड़क व बिजली की सुविधा नहीं रहने के कारण इस मुहल्ले के बच्चों का अच्छे घरों में शादी – विवाह भी नहीं हो पाता है. बताया कि चचरी पुल पर पारगमन करते हुए चतुनानंद ठाकुर का नाती, विद्यानंद मिश्र का पुत्र एवं तुलानंद ठाकुर का बेटा असमय काल की भेंट चढ़ चुके हैं. टोले वासियों द्वारा लोकतंत्र के महापर्व को नहीं मनाने का निर्णय एकदम न्यायोचित है.भैरवा टोला के महावीर यादव ने कहा कि वे लोग सरकारी उपेक्षा का दंश झेलने को विवश हैं. बताया कि चुनाव के समय किसी भी प्रत्याशी द्वारा उनके गांव का भ्रमण नहीं किया जाता. उन लोगों के वोट का ठेका ठेकेदार द्वारा ले लिया जाता है. इस कारण वोट नहीं करने के निर्णय में वे सभी शामिल हैं. वार्ड नंबर 12 के जागेश्वर यादव ने बताया कि जब तक इस क्षेत्र के लोगों को सड़क, बिजली, चिकित्सा, नहर के ऊपर पुलिया सहित अन्य मूल भूत संसाधन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. वे लोग अनवरत आंदोलन करते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें