त्रिवेणीगंज : स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाये जाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अनुमंडल स्तर पर रेफरल अस्पताल का निर्माण कराया गया. ऐसे अस्पतालों में अधिकतर विभाग के चिकित्सकों के पदस्थापन सहित प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाओं से लैस रहने की बात कही गयी, ताकि मरीजों को कम खर्च पर बीमारियों से निजात मिल सके.
रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इस कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बंद है एक्स-रे विभाग साढ़े तीन लाख की आबादी ढो रहे इस रेफरल अस्पताल को एक्स रे भी मयस्सर नहीं है. रोगियों ने बताया कि इस अस्पताल में चिकित्सक द्वारा परामर्श के साथ कुछ दवा ही मिलती है.
अधिकतर दवा बाजार से खरीदनी पड़ती है. महंगाई के दौर में सामान्य दवा की कीमत आसमान पहुंच चुकी है. ऐसे में चिकित्सक द्वारा लिखी गयी सभी दवा खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि कुछ वर्ष पूर्व एक्स-रे हो रहा था,
लेकिन इसके बंद हो जाने से रोगियों को बाजार का सहारा लेना पड़ रहा है. कहते हैं स्वास्थ्य प्रबंधकस्वास्थ्य प्रबंधक रविंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि इस अस्पताल में दो वर्ष पूर्व एक संस्था द्वारा एक्स रे का कार्य कराया जा रहा था. पर, उक्त संस्था द्वारा विभागीय निर्देश के अनुपालन नहीं किये जाने के कारण कार्य से मुक्त कर दिया गया. बताया कि डेढ़ वर्ष से एक्सरे का कार्य बंद पड़ा है.