30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से बीटेक के छात्र की मौत

सिमराही : राघोपुर प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित सतकोदरिया गांव निवासी मो अब्बास के 22 वर्षीय पुत्र मो तवरेज आलम की मौत दिल्ली में डेंगू से हो गयी. तरवरेज के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों के अनुसार तवरेज बीटेक फाइनल ईयर का छात्र […]

सिमराही : राघोपुर प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित सतकोदरिया गांव निवासी मो अब्बास के 22 वर्षीय पुत्र मो तवरेज आलम की मौत दिल्ली में डेंगू से हो गयी. तरवरेज के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों के अनुसार तवरेज बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था.

तबरेज काफी होनहार था. एक सप्ताह से था बुखार से पीड़ित तवरेज के पिता मो अब्बास ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व तवरेज से दूरभाष पर बात हुई थी. बातचीत के दौरान उसने बताया था कि दो दिन से तेज बुखार है. दवा लेने के बाद भी बुखार नहीं उतर रहा है. सूचना मिलते ही वे लोग दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

एम्स के चिकित्सकों से दिखाने पर उसे डेंगू से पीड़ित बताया गया. एक सप्ताह तक इलाज कराने के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका.परिजनों में मचा है कोहराम बीटेक फाइनल ईयर का छात्र तवरेज की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. गांव वाले भी गमगीन हैं. तवरेज के मौत की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग उसके घर जमा हो गये.

शव अभी तक उसके पैतृक गांव नहीं लाया जा सका है. ग्रामीणों ने बताया कि मो अब्बास अपने पुत्र को इंजीनियर बनाना चाहते थे. उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी व जमीन आदि बेच कर तवरेज की पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी. पर, उनका सपना पूरा नहीं हो सका. तवरेज की मां बीबी फातिमा का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें