30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में शक्षिा व्यवस्था चौपट: चिराग

जदिया (सुपौल) : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार को बिहार के पिछड़ेपन के लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं ने जितना समय बिहार को जाति- पांत में बांट कर राजनीति की, उतना समय अगर विकास के लिए देते तो आज बिहार देश […]

जदिया (सुपौल) : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार को बिहार के पिछड़ेपन के लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं ने जितना समय बिहार को जाति- पांत में बांट कर राजनीति की, उतना समय अगर विकास के लिए देते तो आज बिहार देश के विकसित राज्यों में शामिल होता.

श्री पासवान ने मंगलवार को उच्च विद्यालय कोरिया पट्टी परिसर में लोजपा प्रत्याशी अनंत कुमार भारती उर्फ विजय पासवान के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा की उनके 25 वर्षों के कार्यकाल में विकास की गति ठप रही. यही वजह है की रोजी रोटी के लिए लोग दूसरे प्रदेशों के लिए पलायन कर रहे हैं. कहा कि सूबे में शिक्षा की स्थिति पूरी तरह चौपट है.

हक के लिए आंदोलन करने वाले कर्मियो की मांगें पूरी करने के बजाय उन पर लाठियां बरसायी जाती हैं. उन्होंने कहा की राज्य में एनडीए की सरकार बननी तय है. सरकार बनने के बाद प्रमंडल स्तर पर मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसकी चर्चा पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भी की है.

श्री पासवान के साथ चल रहे सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब लालूजी को जेल जाने की नौबत आयी तो उन्होंने अपनी धर्म पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. कहा कि उन्हें केवल अपने परिवार की चिंता है. उन्होंने कहा की आज गुजरात, राजस्थान में सैकड़ों कल कारखाने लगे हैं,

जिससे वहां के नौजवानों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़ता है. बिहार बदहाली के दौर से गुजर रहा है. राणा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं मंडल महामंत्री कमल ठाकुर के संचालन में आयोजित सभा को प्रत्याशी अनंत कुमार भारती, लोजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव,

भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, पवन अग्रवाल, नरेंद्र ऋषिदेव, विनोद दास, प्रदीप सिंह मुन्ना, मो इम्तियाज उद्दीन , सुरेंद्र नारायण सरदार, भूषण दिवाकर, बसंत सिंह, रमेश रजक, मिथलेश पोद्दार, भोला मेहता, मोहन सिंह, सुभाष सिंह, हरित हीरा लाल केसरी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें