निर्मली : चुनाव को लेकर स्थानीय हरि प्रसाद साह महा विद्यालय परिसर में मतदान कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में पीठासीन पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्बर,सेक्टर पदाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, प्रथम , द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी को दो पालियों में पार्टी नम्बर के आधार पर प्रशिक्षण दिया गया.
मौके पर उपस्थित प्रेक्षक डॉ प्रसाद एनबी ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मतदान से संबंधित कार्य महत्वपूर्ण होता है. कहा कि हर हाल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशा निर्देश का पालन करें. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि मतदान कर्मियों को दो पालियों में पार्टी नम्बर के आधार पर प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण के दौरान ईवीएमख् भीभीपीएटी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही मतदान केन्द्र पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी पी 1, पी 2 व पी 3 मतदान कर्मियों को कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराया गया. उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करें तथा निर्गत नियमों का शत प्रतिशत पालन करें.265 कर्मी प्रशिक्षण में लिया हिस्सा आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में कुल 265 कर्मियों ने हिस्सा लिया.
जहां प्रशिक्षण के दौरान एक मतदान कर्मी को झपकी लेते देखा गया. प्रशिक्षण के प्रथम पाली के दौरान कमरा नं0-02 में पार्टी नं0 14 से 50 तक के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था, लेकिन एक ऐसे भी मतदान कर्मी दिखे जो कर्तव्य एवं दायित्वों के पाठ को छोड़कर अपनी नींद ले रहे थे. सवाल उठना लाजिमी है कि जब मतदान कर्मी प्रशिक्षण के समय अपनी नींद पूरी कर रहे हों तो भला मतदान केंद्र पर सही तरीके से मतदान हो सकेगा,
प्रशिक्षण कार्यशाला में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निर्मली परशुराम सिंह,मरौना सुशील कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोईन अंसारी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुधांशु शेखर, कार्यपालक दंडाधिकारी नमिता कुमारी, सीओ रवीन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.