सुपौल : विधान सभा चुनाव के तहत पांच नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिले में इवीएम सीलिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जिला मुख्यालय स्थित भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर में चल रहे इवीएम सीलिंग कार्य का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एम रामचंद्रु डू द्वारा किया गया.
मौके पर डीएम श्री डू ने सीलिंग कार्य का गहन निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने नोडल पुलिस पदाधिकारी को स्ट्रांग रूम तथा पूरे परिसर की पर्याप्त सुरक्षा हेतु निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुरूप पर्याप्त संख्या मेंं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी प्रत्येक स्ट्रांग रूम पर एक पंजी संधारित करने का निर्देश दिया. जिसमें निरीक्षी पदाधिकारी का नाम, पद नाम, निरीक्षण की तिथि एवं समय अंकित की जायेगी.
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी व कर्मियों को अपना परिचय पत्र आवश्यक रूप से धारण करने की हिदायत दी. कहा कि बिना परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को सीलिंग स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. उन्हांेने सीलिंग के समय अधिकारी व कर्मियों को मोबाइल जैसे इलेक्ट्रानिक सामान नहीं लाने की भी हिदायत दी.
निर्वाची पदाधिकारी को इन चीजों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी को सीलिंग में लगे कर्मियों के लिए नास्ता व पेयजल का प्रबंध करने का भी निर्देश दिया. डीएम श्री डू ने निर्वाचन कार्य को अति महत्वपूर्ण बताते इसे गंभीरता पूर्वक अंजाम देने की बात कही. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा कुमार अरुण प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता ब्रज किशोर लाल, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल दास आदि उपस्थित थे.