सुपौल : सदर प्रखंड के वीणा बभनगामा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में कोजागरा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है.64 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी मां लक्ष्मी एवं अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है.तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में काफी दूर दराज से लोग आते हैं.मंगलवार से पूजा का आरंभ हो गया और सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की.
कार्यक्रम के संयोजक विभूति नाथ झा ने बताया कि मंगलवार को मां लक्ष्मी का पूजन आरंभ हो गया, जो गुरुवार तक चलेगा.उन्होंने बताया कि इस पूजा की शुरुआत 64 वर्ष पूर्व स्व बद्री नारायण झा विप्र द्वारा किया गया था.सभी ग्रामीण एक साथ मिल का आज भी उसका निर्वहन कर रहे हैं.
बताया कि इसी परंपरा के तहत प्रति वर्ष स्थानीय ग्रामीण कलाकारों द्वारा नाटक की प्रस्तुति की जाती है.मंगलवार को अभागा कर्ण, बुधवार को राजा हरिश्चंद्र एवं गुरुवार को नल दमयंती नामक नाटक का मंचन किया जायेगा.मेला के सफल आयोजन एवं इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार झा, सचिव विनय कांत झा, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश झा, दीपक नारायण झा,, उपाध्यक्ष बिंदु नाथ झा, अभिनय निर्देशक विपिन कांत झा, संजीव कुमार, अमलेश कुमार झा, अमित वत्स, मानस कुमार आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.