प्रदूषण रोकथाम को लेकर किसान ने खोजी तरकीब,प्रदीप का प्रयास सफल फोटो-11,कैप्सन- किसान द्वारा लगाया गया नीम का पौधा.प्रतिनिधि, राघोपुर शहर या महानगर ही नहीं गांव भी पर्यावरण प्रदूषण की चपेट में है. ईंट भट्ठा व चिमनियों से निकल रहा धुआं ग्रामीण क्षेत्रों की हवा को भी दूषित कर रहा है. प्रदूषण का प्रभाव केवल मानव स्वास्थ्य पर ही नहीं पड़ रहा है, बल्कि फसल भी प्रभावित हो रही है. प्रखंड के चंपा नगर पंचायत के किसान प्रदीप चौधरी ने प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में पहल की है. पांच वर्ष पूर्व उनके द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास अब रंग लाने लगा है . चंपा नगर वार्ड तीन निवासी किसान श्री चौधरी बताते हैं कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण उनकी फसल प्रभावित होने लगी थी. चिमनी का धुआं जब फसलों के ऊपर पड़ता है, तो पैदावार पर असर पड़ता था. ऐसे में उन्होंने खेतों की मेड़ पर नीम का पेड़ लगाना शुरू किया . कुछ साल बाद ही उन्हें इसका फायदा नजर आने लगा. चिमनी के धुएं से फसल का बचाव हुआ ही, वहीं कीट का प्रकोप भी कम हो गया. वे बताते हैं कि यह करीब सात साल पुरानी बात है. इस फायदे को देख श्री चौधरी क्षेत्र के अन्य किसानों को भी नीम का पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने लगे. आज उनके प्रयास से चंपा नगर पंचायत सहित आस-पास के कई गांवों में लोगों द्वारा हजारों नीम के पेड़ लगाये गये हैं. गायत्री परिवार से जड़े श्री चौधरी बताते हैं कि गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार में नीम के पौधे लगाने के फायदे बताये गये थे. इस बीच वे चंपा नगर सहित पिपरा प्रखंड के दुबियाही, दुलारी गोठ, दुलारी छीट, भुलवा, कोचराहा, त्रिवेणी गंज प्रखंड के भैरो पट्टी आदि गांवों में सड़क के किनारे व खेतों में पांच हजार से अधिक नीम के पेड़ लगा चुके हैं . कई पेड़ तो अब काफी बड़े हो गये हैं. ग्रामीणों को भी अब इस नीम के पेड़ के फायदे नजर आने लगे हैं. यही कारण है कि कई ग्रामीण भी इस मुहिम में शामिल हो गये हैं. प्रदीप चौधरी बताते हैं कि आगे उनका लक्ष्य थलहा, कोरिया पट्टी, मतनाजा, हुलास आदि अन्य गांवों में नीम का पेड़ लगाने का है.
प्रदूषण रोकथाम को लेकर किसान ने खोजी तरकीब,प्रदीप का प्रयास सफल
प्रदूषण रोकथाम को लेकर किसान ने खोजी तरकीब,प्रदीप का प्रयास सफल फोटो-11,कैप्सन- किसान द्वारा लगाया गया नीम का पौधा.प्रतिनिधि, राघोपुर शहर या महानगर ही नहीं गांव भी पर्यावरण प्रदूषण की चपेट में है. ईंट भट्ठा व चिमनियों से निकल रहा धुआं ग्रामीण क्षेत्रों की हवा को भी दूषित कर रहा है. प्रदूषण का प्रभाव केवल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement