वीरपुर : असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देने वाला पर्व दशहारा अनुमंडल क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी विजया दशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरुवार को कोसी क्लब मैदान में आयोजित रावण वध कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ इंडो-तिब्बत पुलिस बल को मैदान ईद-गिर्द तैनात किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी कमांडेट आर भलोदिया ने पलीते में आग लगा कर रावण के पुतला का दहन किया. पुतला दहन से पूर्व मेला कमेेटी द्वारा आतिशबाजी का आयोजन किया गया था. मौके पर मेला कमेटी के पुष्पेंद्र कुमार, गोपाल आचार्य, नृपेंद्र कर्ण राजू, नीलांबर मिश्र, परम हंस चौहान, अवधेश सिंहा, लक्ष्मी नारायण यादव, मुकेश कॉपर, सुमन आदि मौजूद थे.