21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मना दशहरा

सुपौल : जिले भर में विजयादशमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने नवरात्र के प्रतिपदा से दशमी तिथि तक उपवास रख कर मंदिरों में पूजा अर्चना की. साथ ही दशमी को मंदिर के पुजारियों ने माता के सभी स्वरूपों की आराधना की. विजयादशमी के प्रात: काल से ही मंदिरों में […]

सुपौल : जिले भर में विजयादशमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने नवरात्र के प्रतिपदा से दशमी तिथि तक उपवास रख कर मंदिरों में पूजा अर्चना की. साथ ही दशमी को मंदिर के पुजारियों ने माता के सभी स्वरूपों की आराधना की. विजयादशमी के प्रात: काल से ही मंदिरों में भक्त जनों की भारी भीड़ देखी गयी.

मुख्यालय के गांधी मैदान स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, बड़ी दुर्गा मंदिर तथा माल गोदाम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जिले लेकर पूजा समिति द्वारा मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गयी थी. साथ ही मंत्रोच्चार कर कलश के समीप उगे जयंती को काट कर माता के चरणों में चढ़ाया गया.

जयंती चढ़ावा के बाद पुरुषों ने माता के स्वरूपों का मंत्रोच्चार कर आराधना किया और अपने शिखा से बांधा. श्रद्धालुओं ने जयंती चढ़ा कर मैया को परंपरा अनुसार विदाई किया. साथ ही अगले वर्ष आने तक सभी प्रकार की सुख व शांति प्रदान करने का इच्छित वर भी मांगा. माता के विसर्जन के उपरांत श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया. नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा किये गये जयकारे से माहौल भक्तिमय हो रहा था.

आयोजन समितियों द्वारा गाजे – बाजे के साथ निकाली गयी प्रतिमाओं को भ्रमण कराने के उपरांत देर संध्या विधिवत जल में प्रवाह किया गया. त्योहार पर हुई हजारों छाग की बलि बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर सहित ग्रामीण क्षेत्र स्थित माता के विभिन्न मंदिरों में बुधवार को हजारों छाग की बलि दी गयी. शारदीय विजया दशमी में भक्त जनों द्वारा माता के विभिन्न स्वरूपों की आराधना के उपरांत संकल्पित छाग व भैंसा की परीक्षा कराये जाने के साथ बलि देने की परंपरा रही है.

बलि के दौरान भक्त जनों द्वारा मैया का स्मरण कर जयकारा लगाया जा रहा था. जयकारा से आस पास का वातावरण हो गया. नर वाहन पर गमन है शुभ संकेतदशहरा के त्योहार में माता के आगमन व गमन पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है. माता के आगमन व प्रस्थान पर विद्व जनों द्वारा वर्ष फल की गणना किये जाने का विधान रहा है. विद्वानों ने बताया कि काफी समय पश्चात मां दुर्गा का गमन नर वाहन पर हुआ है. नर वाहन पर गमन एक विशिष्ट प्रकार का शुभ संकेत है.

बताया कि नर वाहन पर माता के गमन करने से भक्त जनों में सुख व समृद्धि बढ़ेगी. मेले के आयोजन से बच्चों में उत्साह नवरात्र के मौके पर मंदिर परिसरों में मेले का आयोजन किया गया था. त्योहार के दौरान बच्चों में काफी उत्साह का माहौल दिखा. दस दिनों तक उपस्थित मेले में दर्जनों नन्हे- मुन्हों ने जम कर खरीदारी की. साथ ही विभिन्न प्रकार की मिठाई, गोल गप्पे आदि स्टालों पर भी काफी भीड़ देखने को मिला. छोटे – छोटे दुकानदारों ने बताया कि त्योहार का मौसम चल रहा है. इसी मौके पर उन लोगों के दुकानों की सामग्री की बिक्री होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें