हैया धार के ऊपर पुल नहीं रहने से परेशानी, इस बार पुल होगा चुनावी मुद्दा फोटो – 22कैप्सन – सड़क के बीच बह रहा हैया धारप्रतिनिधि, बसंतपुरकुसहा त्रासदी में ध्वस्त हुए पुल का निर्माण नहीं किये जाने के कारण कई पंचायतों में बसे लोगों को प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र स्थित चकबंदी चौक से परमानंद पुर के रास्ते अररिया सीमा तक जाने वाली सड़क व पुल त्रासदी का भेंट चढ़ गयी थी. बाद में कोसी नदी की मुख्य धारा हैया नदी होकर बहने लगी, जहां प्रखंड मुख्यालय के पूर्वी भाग जीवन निर्वाह कर रहे लोगों को अनुमंडल मुख्यालय सहित अन्य जगहों के लिए संपर्क पथ टूट चुका है. स्थानीय लोगों को मुख्यालय पहुंचने में आठ किलो मीटर की दूरी तय करने की विवशता है. परमानंदपुर, शंकरपुर, चिलमिकिया, कोचगामा, पटेरवा, बलभद्रपुर, नाग पिपराही सहित कई गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में 10 से 12 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है. कोसी बांध पुननिर्माण को लेकर सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत 90 लाख रुपये खर्च किया गया. पर, हैया धार के ऊपर पुल का निर्माण नहीं कराया गया. इस कारण स्थानीय लोगों के लिए समस्या आज भी बरकरार है. लोगों ने बताया कि हैया धार के ऊपर पुल नहीं बनाये जाने से स्कूली छात्र व छात्राओं सहित आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी होती थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त धार के ऊपर चचरी पुल बनाया गया था, लेकिन कुछ समय के बाद धार में हुई पानी की बढ़ोतरी से चचरी पुल भी ध्वस्त हो गया. मालूम हो कि इस सड़क के दोनों तरफ एसएसबी 45वीं बटालियन का मुख्यालय भी है, जो सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है.चुनाव में होगा प्रमुख मुद्दास्थानीय लोगों ने बताया कि पुल के कारण आवाजाही में आ रही परेशानी का मुद्दा जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा जायेगा. परमानंद पुर पंचायत की मुखिया वीणा देवी, कोचगामा के सरपंच शमसेर आलम, उपेंद्र साह, जुबेर आलम, महेंद्र मेहता, बालेश्वर प्रसाद सिंह, प्रमोद गुप्ता, इंद्रमणि मिश्र, सुशील कुमार सहित अन्य ने बताया कि हैया धार पर पुल का निर्माण कराया जाना उन लोगों का चुनावी मुद्दा होगा. साथ ही जनप्रतिनिधियों को इसका जवाब देना होगा. बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इस इलाके को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया गया था, बावजूद इसके हालात जस के तस हैं. विधायक नीरज कुमार बबलू ने बताया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में तीन बार उठाया था. वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिल कर इस समस्या से अवगत भी कराये थे, जहां मुख्यमंत्री सेतु योजना में भी इस प्रस्ताव को शामिल करवाया था.
BREAKING NEWS
हैया धार के ऊपर पुल नहीं रहने से परेशानी, इस बार पुल होगा चुनावी मुद्दा
हैया धार के ऊपर पुल नहीं रहने से परेशानी, इस बार पुल होगा चुनावी मुद्दा फोटो – 22कैप्सन – सड़क के बीच बह रहा हैया धारप्रतिनिधि, बसंतपुरकुसहा त्रासदी में ध्वस्त हुए पुल का निर्माण नहीं किये जाने के कारण कई पंचायतों में बसे लोगों को प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय पहुंचने में परेशानी का सामना करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement