त्रिवेणीगंज : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली को अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल छात्र – छात्रा व साक्षरता कर्मियों ने मतदान से जुड़े विविध स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सड़कों का भ्रमण किया.
इस दौरान उन्होंने ”बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान, वोट की कीमत कभी ना लेंगे- लेकिन वोट जरूर देंगे ” आदि जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये. पशु चिकित्सालय पहुंच कर रैली नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. इस मौके पर साक्षर भारत मिशन के कला जत्था द्वारा नुक्कड़- नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया.
रैली में आर के बी ए उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज के छात्र छात्राओं समेत साक्षरता कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर डीसीएलआर गोपाल कुमार, एसडीपीओ चंद्र शेखर विद्यार्थी, बीडीओ नीरज कुमार रंजन आदि मौजूद थे.
कुनौली प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के कुनौली संकुल स्थित विभिन्न विद्यालयों से सोमवार को छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया.
रैली को बीडीओ परशुराम सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मध्य विद्यालय कुनौली, मध्य विद्यालय कमलपुर, मध्य विद्यालय जगमोहन टोला प्राथमिक विद्यालय कुनौली बाजार सहित अन्य विद्यालयों के छात्र- छात्राओं द्वारा निकाली गयी रैली में शामिल छात्रों को पोषक क्षेत्र का भ्रमण कराया गया.
इस दौरान रैली में शामिल छात्र मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न श्लोगन लिखे तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे. इस दौरान बीडीओ श्री सिंह सहित बीईओ परमानंद यादव व पंचायत सचिव फुलेश्वर सिंह भी साथ चल रहे थे. बीडीओ ने बताया कि मतदाताओं को अपने अधिकार का बोध कराने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से मतदाताओं में जागृति आती है. रैली में विद्यालय प्रधान कृष्ण बल्लभ सिंह, फिरोज आजम, गुरु शरण साह, सुनीता देवी, राज कुमार मेहता, जगदीश रजक, राशिद अहमद, रविंद्र कामत, अरविंद राम, राजेश कुमार, हरे कृष्ण मेहता, वंदना कुमारी, राकेश कुमार सहित अन्य शामिल थे.
निर्मली. विधानसभा चुनाव में मजबूत लोकतंत्र की स्थापना व चुनाव में सभी मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह के नेतृत्व में रैली को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
मतदाता जागरूकता रैली में विद्यालय के छात्र-छात्रा व शिक्षक गण शामिल हो कर जागरूकता संबंधी नारे लगा रहे थे.रैली में शामिल लोगों ने नगर के हटिया चौक, सुभाष चौक, दसलाख चौक, हॉस्पीटल रोड, थाना चौक, महादलित बस्ती, सहित कई जगहों से गुजरते हुए मतदाताओं को उनके वोट के महत्व से अवगत कराया. बीडीओ श्री सिंह ने मतदाताओं को समझाते हुए बताया कि निर्भीक होकर भय मुक्त माहौल में मतदान में हिस्सा लें.प्रशासन आपके साथ है.
रैली में अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी परमानंद यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, शंभू प्रसाद, बीआरपी रामनरेष यादव, षिक्षक रामकृष्ण ठाकुर, टुनटुन कामत, कुमारी माया, राकेष पासवान, मनोरंजन कुमार, वार्ड पार्षद पवन कुमार कामत, महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, सहित कई कर्मी समेत शिक्षक व छात्र शामिल थे.
सिमराही प्रतिनिधि के अनुसार शत प्रतिशत मतदान कराये जाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय राघोपुर परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. बीडीओ मनोज कुमार की नेतृत्व में निकाली गयी रैली में प्रखंड क्षेत्र के माध्यमिक, मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के छात्र- छात्रा, शिक्षक व बीएलओ शामिल हुए.
रैली को एन एच 106 के रास्ते होते हुए एन एच 57 व सिमराही बाजार का भ्रमण कराया गया. भ्रमण के दौरान रैली में शामिल बच्चों द्वारा मतदान करो- मतदान करो, लोकतंत्र का सम्मान करो सहित अन्य नारे लगाये जा रहे थे. वहीं रैली में जागरूकता संबंधी विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. रैली में अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव, विजय कुमार ठाकुर, सोना कुमार दास, प्रभाष राय, संतोष दास, सुनील नायक सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र- छात्रा शामिल थे.