15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर बढ़ायी जायेगी चौकसी

निर्मली : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार की संध्या अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सुपौल व मधुबनी जिले के पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. मधुबनी के पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन व सुपौल के एसपी कुमार एकले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों जिले के सीमा पर समन्वय स्थापित कर […]

निर्मली : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार की संध्या अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सुपौल व मधुबनी जिले के पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई.

मधुबनी के पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन व सुपौल के एसपी कुमार एकले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों जिले के सीमा पर समन्वय स्थापित कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया.

बैठक में शांति पूर्वक मतदान संपन्न कराने एवं अंतरजिला गिरोह के मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

एसपी द्वय ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सीमा पर संयुक्त अभियान चला कर गहन चेकिंग का निर्देश दिया.जिससे अपराधियों के एक जिला से दूसरे जिला में प्रवेश पर रोक लगाया जा सके.वहीं अवैध शराब की बिक्री व अवैध अस्त्र की बरामदगी को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिये गये.मधुबनी एसपी श्री हुसैन ने कहा कि सुपौल व मधुबनी जिले का क्षेत्र नेपाल से जुड़ा हुआ है. अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर नेपाल प्रवेश कर जाते हैं.

दोनों जिले की पुलिस को चौकस रहने की आवश्यकता है. पुलिस अधीक्षक डॉ एकले ने कहा कि शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.किसी भी सूरत में अपराधियों को उसके मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. इस अवसर पर निर्मली डीएसपी संतोष कुमार, फुलपरास डीएसपी उपेंद्र चौधरी, झंझारपुर डीएसपी, पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार, आनंद कुमार वर्मा, सनोवर खान, थानाध्यक्ष संजीव कुमार पाल, अजीत कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें