19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

फोटो-07कैप्सन- शव के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज शुक्रवार की शाम एसएच -91 पर घीवहा के समीप अपराधियों द्वारा युवक की गोली मार कर हत्या के बाद औरलहा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 परसाही गांव मातमी सन्नाटा पसरा है. नीरज सिंह का शव गांव पहुंचने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव […]

फोटो-07कैप्सन- शव के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज शुक्रवार की शाम एसएच -91 पर घीवहा के समीप अपराधियों द्वारा युवक की गोली मार कर हत्या के बाद औरलहा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 परसाही गांव मातमी सन्नाटा पसरा है. नीरज सिंह का शव गांव पहुंचने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव के पास बैठी नीरज की पत्नी अंजली का रो -रो कर बुरा हाल था. रोते -रोते विधवा की आंखें सुख चुकी हैं. वह हर आने-जाने वाले को एकटक निहार रही थी. 12 जून को ही दाम्पत्य जीवन की डोर में बंधी अंजलि को क्या पता था कि उसके वैवाहिक जीवन के शुरुआती दौर में ही उसके ऊपर से पति का साया छिन जायेगा. शव के समीप परिजनों की चीत्कार से उपस्थित लोगों की आंखें भी नम थीं. वहीं 76 वर्षीया विधवा मां सुशीला देवी आंगन के बरामदे पर बेसुध लेटी थीं. गांव की महिलाएं उन्हें ढांढ़स बंधाने में जुटी थीं. ज्ञात हुआ कि बेटे की मौत का गम भुलाने के लिए उन्हें बेहोशी की दवा दी गयी थी. इकलौती बहन नूतन, भतीजी पूजा, सोनू व भांजी प्रीति काजल व अंजलि की दो बहनें रो -रो कर लोगों से पूछ रही थी कि आखिर नीरज ने किसका क्या बिगाड़ा था! इतना कहते ही फिर वे धहाड़ मार कर व शव से लिपट कर रोने लगती थीं. गौरतलब है कि नीरज स्व नवल किशोर सिंह के तीन पुत्रों में सबसे छोटा था. बड़े भाई मनोज सिंह व सरोज सिंह दूसरे प्रांत में नौकरी करते हैं. लिहाजा घर का सारा दारोमदार नीरज के ही कंधे पर था. ग्रामीणों ने बताया कि नीरज छातापुर में प्रति दिन ड्यूटी करने गांव से ही जाया करता था. मिलनसार नीरज की मौत से पूरा गांव गम के माहौल में डूब गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें