फोटो -2कैप्सन- अतिक्रमण हटाते अंचलाधिकारीप्रतिनिधि, पिपरा गांधी चौक व बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान कार्य को अंजाम दिया गया. गांधी चौक के आस-पास अस्थायी रूप से सब्जी विक्रेता समेत ठेला और खोमचा लगा कर दुकानदारों ने हाट व बाजार की मुख्य सड़कों समेत गांधी चौक को अतिक्रमित कर लिया था. इससे यहां हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती थी. जाम के कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. खास कर पीपरा-चंपानगर मार्ग में अतिक्रमण के कारण यात्री व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. रोजमर्रा की परेशानी से तंग आकर स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी आवेदन देकर बाजार व हाट को अतिक्रमण से मुक्त कराने का अनुरोध किया था. आवेदन के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने हाट व बाजार की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. इसी आदेश के आलोक में स्थानीय प्रशासन द्वारा अभियान चला कर अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण कारियों के कब्जे से मुक्त कराया गया. प्रशासन द्वारा की गयी उक्त कार्रवाई की आम लोगों ने सराहना की है. हालांकि लोगों की माने तो पूर्व में भी प्रशासन द्वारा इस प्रकार का अभियान चलाया जाता रहा है. पर, कुछ ही दिनों बाद स्थिति फिर से जस की तस हो जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिक्रमण कारियों पर निरंतर निगरानी व अंकुश रखने की मांग की है.
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासनिक डंडा, हाट व गांधी चौक हुआ अतिक्रमण मुक्त
फोटो -2कैप्सन- अतिक्रमण हटाते अंचलाधिकारीप्रतिनिधि, पिपरा गांधी चौक व बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान कार्य को अंजाम दिया गया. गांधी चौक के आस-पास अस्थायी रूप से सब्जी विक्रेता समेत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement