21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एयरटेल से भी उपभोक्ताओं का मोह हो रहा भंग

छातापुर. निजी नेटवर्क कंपनी एयरटेल की दूरसंचार सेवा भी अब बीएसएनएल की ही राह पर है. कमजोर नेटवर्क और धीमा थ्री जी सेवा उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. बीएसएनएल की अनियमित व बाधित सेवा के कारण आम उपभोक्ता एयरटेल की ओर आकर्षित हो रहे थे लेकिन बीते एक पखवाड़े से […]

छातापुर. निजी नेटवर्क कंपनी एयरटेल की दूरसंचार सेवा भी अब बीएसएनएल की ही राह पर है. कमजोर नेटवर्क और धीमा थ्री जी सेवा उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. बीएसएनएल की अनियमित व बाधित सेवा के कारण आम उपभोक्ता एयरटेल की ओर आकर्षित हो रहे थे लेकिन बीते एक पखवाड़े से एयरटेल की सेवा से भी लोग निराश हैं.

थ्री जी सेवा चालू होने के बाद काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने एयरटेल को अपनाया था. आवश्यक कार्यों के लिए थ्री जी के महंगे डाटा पैक पर राशि खर्च करने में भी उपभोक्ता गुरेज नहीं करते. लेकिन थ्री जी की अनियमित व धीमी गति के उपभोक्ताओं का एयरटेल से भी मोह भंग हो रहा है.

पीएन मोबाइल के प्रोपराइटर शंभु पांडेय, रतनदीप भारती, रमण कुमार, आलोक कुमार, संजय कुमार आदि ने बताया कि थ्री जी सेवा रात्रिकाल स्थायी रूप से बंद कर दी जाती है. दिन में भी यह सेवा टूजी से भी धीमा चलता है. इस संदर्भ में एयरटेल के सीनियर डायरेक्टरी मैनेजर अभिषेक राणा ने बताया कि इंजीनियर को भेज कर सेवा को दुरूस्त कराया जायेगा. साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिले इस बात का ख्याल रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें