लेकिन सूबे में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई आदि की स्थिति सबके सामने है. भाजपा जात -पात, उच्च -नीच की राजनीति नहीं करती. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास चाहती है.पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा राम नरेश सिंह ने कहा कि नीतीश व लालू सत्ता के लालच में ¨हंदु व मुसलिम के बीच भेद पैदा कर जातीय उन्माद फैला रहे हैं. नमो के नाम पर अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा है. जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता एवं निर्मली विधानसभा प्रभारी राम कुमार राय के संयोजन में सम्मेलन को पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अभय गिरी, पूर्व विधायक संजीव झा, किशोर कुमार मुन्ना, दीनबंधु यादव, रंधीर ठाकुर, मनोज पाठक, प्रो बैद्यनाथ भगत, गिरीश चंद्र ठाकुर, सचिन माधोगड़िया, सुमन चंद, ममता देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर सरिता देवी, प्रभु कुमार मेहता, विजय कुमार सिंह, राजेश ठाकुर, किशोर ठाकुर, नित मोहन सिंह, गंगा प्रसाद यादव, भरत लाल मंडल, सिया राम भगत आदि थे. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने किया.
Advertisement
बिहार के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प
सरायगढ़: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जात -पात के नाम पर समाज व राज्य को बांटने का काम किया है. एनडीए को मिले बहुमत से सत्तासीन हुए नीतीश कुमार अहंकारी हो गये. जब तक भाजपा साथ थी सब कुछ ठीक था, लेकिन भाजपा के सरकार से अलग होते ही सूबे की हालत बिगड़ गयी है. बिहार […]
सरायगढ़: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जात -पात के नाम पर समाज व राज्य को बांटने का काम किया है. एनडीए को मिले बहुमत से सत्तासीन हुए नीतीश कुमार अहंकारी हो गये. जब तक भाजपा साथ थी सब कुछ ठीक था, लेकिन भाजपा के सरकार से अलग होते ही सूबे की हालत बिगड़ गयी है. बिहार को पटरी पर लाने के लिए एक मात्र भाजपा ही विकल्प है. उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने छिटही -हनुमानगर स्थित रायनगर हाट में गुरुवार को आयोजित निर्मली विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.
श्री सिंह ने कहा कि 15 साल तक लालू यादव को गाली देने वाले नीतीश आज उन्हीं की गोद मे जाकर बैठ गये हैं. नीतीश कुमार को अपनी कुरसी खिसकती नजर आ रही है, इसलिए वे हताश हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि महान बनने के लिए नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन जब मांझी स्वयं फैसला लेने लगे तो उन्हें अपने अस्तित्व खतरा महसूस होने लगा. उन्होंने कहा कि सीएम विकास का ढ़िंढ़ोरा पीट रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement