सरायगढ़ : महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में चल रहे टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवक एवं तालिमी मरकज का शुक्रवार को बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई केंद्र बंद पाये गये. बीडीओ ने बंद केंद्रों के टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवक के मानदेय पर रोक लगाते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि टोला सेवक दीप नारायण राम, रमण कुमार ऋषिदेव, अनंत सादा द्वारा केंद्र संचालन में लापरवाही बरती जा रही है. निरीक्षण के दौरान केंद्र पर बोर्ड उपलब्ध नहीं था.वहीं नव साक्षर महिलाओं के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी.उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर राशि की उपलब्धता के बावजूद सामग्री क्रय नहीं किया गया है.
उन्होंने बताया कि शिक्षा स्वयंसेवक मुसरत परवीन बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गयीं. बीडीओ ने बताया कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद समुचित कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सियाराम यादव समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.