18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे से विद्युत सेवा बाधित, उपभोक्ता परेशान

छातापुर : मुख्यालय बाजार के अधिकतर हिस्से में 72 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है. सेवा बाधित होने का कारण ट्रांसफॉर्मर के जल जाने तथा 33 हजार के संचरण लाइन में खराबी आ जाने की बात बतायी जा रही है. बार-बार सेवा बाधित होने से स्थानीय उपभोक्ताओं को उमस भरी गरमी में परेशानी का सामना […]

छातापुर : मुख्यालय बाजार के अधिकतर हिस्से में 72 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है. सेवा बाधित होने का कारण ट्रांसफॉर्मर के जल जाने तथा 33 हजार के संचरण लाइन में खराबी आ जाने की बात बतायी जा रही है. बार-बार सेवा बाधित होने से स्थानीय उपभोक्ताओं को उमस भरी गरमी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विभाग नियमित विद्युत आपूर्ति के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा है. बाजार स्थित महावीर मंदिर के समीप लगा ट्रांसफॉर्मर में बार-बार खराबी आ रही है और सेवा बाधित हो रही है.

मरम्मत किये ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से अधिक उपभोक्ताओं को विद्युत सेवा बहाल किये जाने का नतीजा है कि ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी आने के बाद उसे दुरुस्त करने में कई दिन का समय लग जाता है. जानकारों की मानें तो 33 हजार संचरण लाइन में घटिया इंसुलेटर व डिश लगाये जाने का ही परिणाम है कि हल्की हवा या बारिश में ही वह जवाब दे जाता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सेवा बेहाल है. सिर्फ चरणै पंचायत की ही बात करें, तो यहां बीते दो माह से आपूर्ति बाधित है. इसका कारण दो ट्रांसफॉर्मर का चोरी हो जाना तथा एक का जल जाना बताया जा रहा है. नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस बाबत कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि मुख्यालय बाजार में दो सौ केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा गया है. फिलहाल मरम्मत किया सौ केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया है. शनिवार से विद्युत सेवा बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें