19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण में शिक्षकों को मिली तकनीकी पहलुओं की जानकारी

फोटो -04कैप्सन- प्रतिनिधि,सुपौल समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को केंद्र प्रायोजित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक से संबंधित ऑनलाइन आवेदन हेतु तकनीकी पहलुओं की जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रशिक्षक के रूप में पहुंचे सहायक निदेशक इबरार हुसैन खां एवं प्रोग्रामर मनीष स्वराज ने उपस्थित प्रतिनिधियों […]

फोटो -04कैप्सन- प्रतिनिधि,सुपौल समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को केंद्र प्रायोजित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक से संबंधित ऑनलाइन आवेदन हेतु तकनीकी पहलुओं की जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रशिक्षक के रूप में पहुंचे सहायक निदेशक इबरार हुसैन खां एवं प्रोग्रामर मनीष स्वराज ने उपस्थित प्रतिनिधियों को ऑनलाइन आवेदन हेतु तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया. प्रशिक्षण में बताया गया कि कक्षा 01 से 08 तक के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. कक्षा नौ से दस के छात्रों को केवल ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. आवेदन के बाद हार्ड कॉपी अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी. छात्रों के खाते में सीधे-सीधे राशि के स्थानांतरण के लिए उक्त व्यवस्था की गयी है. उन्होंने प्रधानाध्यापकों से छात्रों का खाता बैंक में खुलवाने का निर्देश दिया.अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं मदरसा के छात्रों को ही लाभ प्राप्त होगा. इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 15 हजार, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 10 हजार तथा बिहार बोर्ड से 2014 के बाद द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए आठ हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिये जाने की योजना है. इस मद में 779 छात्र/छात्राओं के लिए 88 लाख 52 हजार रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसका शिविर के माध्यम से वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मदरसा के मौलवी व अन्य शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें