18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषक प्रशिक्षण व उपादान वितरण समारोह

पिपरा: प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण सह उपादान कीट वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में किया गया. उद्घाटन प्रखंड 0 सूत्री अध्यक्ष सुधीर झा एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव नाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. बीएओ श्री चौधरी ने किसानों को बीज उपचार की जानकारी दी. कहा कि उपचारित बीज […]

पिपरा: प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण सह उपादान कीट वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में किया गया. उद्घाटन प्रखंड 0 सूत्री अध्यक्ष सुधीर झा एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव नाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से किया.

बीएओ श्री चौधरी ने किसानों को बीज उपचार की जानकारी दी. कहा कि उपचारित बीज से निरोग व स्वस्थ पौधे का जन्म होता है. पौधे को स्वस्थ रखने हेतु 16 पोषक तत्व एवं तीन नेत्रजन की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि श्रीविधि से धान की खेती करने वाले किसानों को अनुदान राशि के रूप में 25 सौ रुपये प्रदान की जायेगी.

कृषि वैज्ञानिक मनोज कुमार ने भी किसानों को खेती की वैज्ञानिक व तकनीकी जानकारी दी. हालांकि किसान सलाहकारों के हड़ताल का असर समारोह पर स्पष्ट रूप से दिखा. किसानों की कम उपस्थिति की वजह से वितरण समारोह महज खानापूर्ति बन कर रहा गया. किसानों के लिए लगायी गयी कुरसियां खाली की खाली रह गयीं. वहीं किसान सलाहकार कृषि कार्यालय के बाहर धरना पर डटे रहे. संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार गिरीश, चंदन, रविशंकर, उमाकांत, सत्यनाथ आदि मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे. जबकि समारोह में जिला उद्यान पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, बीडीएम नागेंद्र कुमार, एसी अनुज कुमार, मुखिया मकसूद अहमद खां आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें