सरायगढ़. खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोप में प्रखंड अंतर्गत शाहपुर पृथ्वीपट्टी के जन वितरण प्रणाली विक्रेता राम विलास पोद्दार एवं कालाबाजारी में सहयोग कर रहे व्यापारी शंकर पोद्दार के विरुद्ध राघोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा द्वारा जारी निर्देश के आलोक में एमओ अनिल कुमार मंडल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में एमओ श्री मंडल ने कहा है कि पुलिस बल ने रामनगर स्थित व्यापारी भिखारी साह के घर पर भारतीय खाद्य निगम का 23 बोरा गेहूं सोमवार को जब्त किया था. डीलर श्री पोद्दार द्वारा कालाबाजारी का गेहूं व्यापारी शंकर पोद्दार का बताया गया. कालाबाजारी की सूचना पर एसडीओ के निर्देश के आलोक में सरायगढ़ भपटियाही बीडीओ वीरेंद्र कुमार एवं एमओ अनिल कुमार मंडल ने जांच की. साथ ही डीलर की स्टॉक पंजी की जांच कर उसे जब्त कर लिया गया. एमओ श्री मंडल ने कहा कि विक्रेता द्वारा अवशेष खाद्यान्न की भंडारण पंजी में प्रविष्टि नहीं दिखायी गयी है. राघोपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
कालाबाजारी के आरोप में डीलर व व्यापारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
सरायगढ़. खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोप में प्रखंड अंतर्गत शाहपुर पृथ्वीपट्टी के जन वितरण प्रणाली विक्रेता राम विलास पोद्दार एवं कालाबाजारी में सहयोग कर रहे व्यापारी शंकर पोद्दार के विरुद्ध राघोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा द्वारा जारी निर्देश के आलोक में एमओ अनिल कुमार मंडल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement