सुपौल. बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन के सुपौल जिला इकाई के सदस्य सोमवार को यूनियन द्वारा आयोजित राज्य व्यापी हड़ताल में शामिल हुए. मौके पर यूनियन की बैठक का आयोजन स्थानीय जिला कार्यालय में किया गया. लखन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान मांगों के समर्थन में आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया. यूनियन के जिला सचिव संजय यादव आदि ने कहा कि 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्य व्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में नवीकरण शुल्क 20 रुपये वार्षिक, अकुशल मजदूरों को 15 हजार रुपये वेतन देने, निर्माण मजदूरों को 05 हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने, मजदूरों के लिए आवास का आवंटन करने, प्रवासी मजदूरों के लिए अखिल भारतीय परिचय पत्र व स्मार्ट कार्ड जारी करने, निर्माण सामग्री की कीमत घटाने, सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराने, कामगारों के लिए नीति निर्धारण करने, आधार भूत संरचना के लिए कोष का प्रबंध करने, बालू व काला पत्थर के खनन पर रोेक हटाने, राज्य कल्याण बोर्ड में सीटू का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने आदि मांगें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक चरणबद्ध तरीके से उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शंभु यादव, संगठन मंत्री सुरेश सादा सहित अन्य कामगार मजदूर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मांगों को लेकर कामगार यूनियन का हड़ताल
सुपौल. बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन के सुपौल जिला इकाई के सदस्य सोमवार को यूनियन द्वारा आयोजित राज्य व्यापी हड़ताल में शामिल हुए. मौके पर यूनियन की बैठक का आयोजन स्थानीय जिला कार्यालय में किया गया. लखन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान मांगों के समर्थन में आंदोलन को तेज करने का निर्णय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement