सरायगढ़ बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर स्थानीय कोसी निरीक्षण भवन में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान डीएम श्री चौहान ने एनएचएआई, गेमन इंडिया व अधिकारियों से बाढ़ सुरक्षा तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने इस अवसर पर निर्माण कंपनी गेमन इंडिया के प्रतिनिधि को सुरक्षा गाइड बांध के समीप बोल्डर क्रेट धंस जाने के संबंध में पूछताछ की तथा आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. कंपनी के अभियंताओं ने बताया कि बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि 15 जून तक कार्य स्थल पर पांच हजार टन बोल्डर उपलब्ध कराया लिया जायेगा. साथ ही नायलन बोरे में बालू भरने का काम भी पूरा कर लिया जायेगा. डीएम श्री चौहान ने सुरक्षा गाइड बांध पर रेन कटिंग की मरम्मती अविलंब कराने का निर्देश दिया. उन्होंने गाइड बांध के समीप ग्रामीणों द्वारा की जा रही मिट्टी कटाई कार्य पर भी रोक लगाने का आदेश दिया. आदेश के अनुपालन की जिम्मेवारी बीडीओ वीरेंद्र कुमार एवं किसनपुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार को दी गयी. डीएम ने बाढ़ सुरक्षा कार्य को प्राथमिकता देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को तटबंध की सतत निगरानी का भी निर्देश दिया. बैठक के बाद डीएम श्री चौहान ने कोसी रेल व सड़क महासेतु, गाइड बांध व कल्याणपुर गांव स्थित कोसी तटबंध के स्पर का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक निशि कांत सिंह, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता, सदर एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा, बीडीओ वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीएम ने तटबंधों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
सरायगढ़ बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर स्थानीय कोसी निरीक्षण भवन में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान डीएम श्री चौहान ने एनएचएआई, गेमन इंडिया व अधिकारियों से बाढ़ सुरक्षा तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने इस अवसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement