19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं के निबटारे का दिलाया भरोसा

छातापुर: मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को सांसद रंजीत रंजन ने यूपीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इलाके से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके निदान का भरोसा दिलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमीन होने के बावजूद प्रखंड में कांग्रेस कार्यालय के निर्माण नहीं होने की जानकारी देते हुए सांसद से सहायता की […]

छातापुर: मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को सांसद रंजीत रंजन ने यूपीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इलाके से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके निदान का भरोसा दिलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमीन होने के बावजूद प्रखंड में कांग्रेस कार्यालय के निर्माण नहीं होने की जानकारी देते हुए सांसद से सहायता की मांग की. सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होती है, क्योंकि समाज से उनका सीधा संवाद होता है.

जन समस्याओं की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया. कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, लिहाजा सांसद कोष की सीमित राशि का अधिक से अधिक उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है. सांसद मद की पौने चार करोड़ की राशि खर्च कर 350 ट्रांसफॉर्मर बदले जा रहे हैं. 70 गांवों तक बिजली पहुंचायी गयी है और 267 गांव का सर्वे किया जा चुका है. इसके अलावा सड़क व पुल-पुलिया के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गयी है. प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बच्छावत की अध्यक्षता में बैठक का संचालन ललन यादव ने किया.

जिला सांसद प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी, प्रखंड प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव, सुरेंद्र नारायण सरदार, सुशील कुमार मंडल, पंकज कुमार यादव, राम प्रकाश मंडल, अशफाक आलम, अकील अहमद आदि ने विभिन्न कार्यालयों में व्याप्त दलाली प्रथा पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर अनुरंजन प्रसाद यादव, रमेश कुमार यादव, परवेज हयात, मो फिरोज आलम, राज सिंह, अरिवंद यादव, विवेकानंद मेनन, इंदु कुसियैत, राज कुमार भगत, बिंदेश्वरी प्रसाद भगत, एनके सुशील, जगन्नाथ सिंह, मो जईम, प्रमोद कुमार यादव थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें