जन समस्याओं की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया. कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, लिहाजा सांसद कोष की सीमित राशि का अधिक से अधिक उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है. सांसद मद की पौने चार करोड़ की राशि खर्च कर 350 ट्रांसफॉर्मर बदले जा रहे हैं. 70 गांवों तक बिजली पहुंचायी गयी है और 267 गांव का सर्वे किया जा चुका है. इसके अलावा सड़क व पुल-पुलिया के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गयी है. प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बच्छावत की अध्यक्षता में बैठक का संचालन ललन यादव ने किया.
जिला सांसद प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी, प्रखंड प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव, सुरेंद्र नारायण सरदार, सुशील कुमार मंडल, पंकज कुमार यादव, राम प्रकाश मंडल, अशफाक आलम, अकील अहमद आदि ने विभिन्न कार्यालयों में व्याप्त दलाली प्रथा पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर अनुरंजन प्रसाद यादव, रमेश कुमार यादव, परवेज हयात, मो फिरोज आलम, राज सिंह, अरिवंद यादव, विवेकानंद मेनन, इंदु कुसियैत, राज कुमार भगत, बिंदेश्वरी प्रसाद भगत, एनके सुशील, जगन्नाथ सिंह, मो जईम, प्रमोद कुमार यादव थे.