18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी व बारिश से फसल व कच्चे घरों को व्यापक क्षति

फोटो-16,17कैप्सन- सड़क पर गिरा पेड़ व आंधी से धराशायी हुआ चदरा का घर राघोपुर. सोमवार की रात आयी आंधी व बारिश से प्रखंड क्षेत्र में आम, लीची, सूर्यमुखी व मक्का की फसल को व्यापक क्षति पहुंची है. वहीं कई कच्चे घर भी धराशायी हो गयी है. आंधी के कारण एनएच 106 पर पेड़ गिरने से […]

फोटो-16,17कैप्सन- सड़क पर गिरा पेड़ व आंधी से धराशायी हुआ चदरा का घर राघोपुर. सोमवार की रात आयी आंधी व बारिश से प्रखंड क्षेत्र में आम, लीची, सूर्यमुखी व मक्का की फसल को व्यापक क्षति पहुंची है. वहीं कई कच्चे घर भी धराशायी हो गयी है. आंधी के कारण एनएच 106 पर पेड़ गिरने से वाहनों का आवागमन भी बाधित हुआ है. परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी महेश झा ने बताया कि 10 दिन पूर्व ही निर्मित उनका एसबेस्टस का घर क्षतिग्रस्त हो गया. गोशपुर वार्ड नंबर 06 निवास बच्चा झा, नागेश्वर साह, राम प्रसाद पंडित, लक्ष्मी साह, मनु लाल साह, अरुण साह, देवन साह, फुलेश्वर पंडित सहित अन्य कई ग्रामीणों के भी घरों को क्षति पहुंची है. जबकि धरहरा पंचायत के बगेवा निवासी किसान राम प्रसाद पंडित, देवन साह आदि ने बताया कि आंधी से मक्का की फसल बर्बाद हो गयी. मुखिया मो युसुफ ने अंचलाधिकारी से प्रभावित किसानों का सर्वे करा कर तत्काल राहत सहायता प्रदान करने की मांग की है. किसनपुर प्रतिनिधि अुनसार सोमवार की आधी रात प्रखंड क्षेत्र में आयी आंधी व बारिश से कच्चे घर व फसल को नुकसान पहुंचा है. आंधी से परसा माधो पंचायत में दर्जनों फुस के घर ध्वस्त हो गये. मुखिया हरिशचंद्र राय ने अंचलाधिकारी से क्षति का आकलन करा कर मुआवजा देने की मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें