21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिदान दिवस पर याद किये गये राजीव गांधी

फोटो-08कैप्सन- श्रद्धा सुमन अर्पित करते कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिनिधि, पिपरा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी का 24 वां बलिदान दिवस गुरुवार को कांग्रेस कर्मियों ने आनंद भवन में मनाया. मौके पर स्व गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेस जनों ने उन्हें नमन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महा […]

फोटो-08कैप्सन- श्रद्धा सुमन अर्पित करते कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिनिधि, पिपरा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी का 24 वां बलिदान दिवस गुरुवार को कांग्रेस कर्मियों ने आनंद भवन में मनाया. मौके पर स्व गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेस जनों ने उन्हें नमन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महा सचिव डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल ने दीप जला कर किया. श्री मंडल ने कहा कि दूर संचार क्रांति व मोबाइल तकनीकी शिक्षा के लिए राजीव गांधी सदा याद किये जायेंगे. ग्रामीण भारत में शिक्षा की बेहतरी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना उनके द्वारा की गयी. वह जीवन पर्यंत सांप्रदायिकता के विरुद्ध लड़ाई लड़ते रहे. साथ ही इसके लिए अपनी शहादत भी दे दी. राजीव गांधी चाहते थे कि युवा वर्ग ना सिर्फ साइंस एवं टेक्नोलॉजी में विश्व का मॉडल बने, बल्कि राजनीति और शासन में भी उनकी भागीदारी हो. कांग्रेस नेता सुशील झा ने कहा कि राजीव गांधी ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए जो काम किया, इसके लिए वे हमेशा याद किये जायेंगे. संतोष झा ने कहा कि स्व राजीव गांधी सदा जनता को हक व अधिकार दिलाने में तत्पर रहते थे. इस मौके पर नारायण शर्मा, जवाहर झा, राम बहादुर कामत, शत्रुध्न मंडल, राम प्रसाद मंडल, गरीब दास, शिव चंद्र मंडल, शैलेंद्र चौधरी, कृष्णानंद पाठक, शिव शंकर चौधरी, सत्येंद्र कुमार, मुरलीधर दास, फागू मंडल, इंद्र मोहन मंडल, पवन मंडल, प्रभु मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें