फोटो-06,07कैप्सन- सड़क जाम कर रहे लोग व दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर प्रतिनिधि, निर्मली नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नंबर 11 स्थित पूर्वी रिंग सुरक्षा बांध के समीप शुक्रवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीया बालिका की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर चालक व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. जाम की वजह से आवागमन ठप रहा. बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ. राम बाबू साह की दो वर्षीया बेटी रंजीता सड़क किनारे खेल रही थी. इसी क्रम में पास से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बालिका को कुचल दिया. बालिका की तत्काल ही दर्दनाक मौत हो गयी. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेशार अहमद शाह, बीडीओ परशुराम सिंह, थानाध्यक्ष आनंद कुमार वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सड़क जाम कर रहे लोग पांच लाख मुआवजा की मांग करते रहे. करीब दो घंटे बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर जाम समाप्त हो सका. थानाध्यक्ष श्री वर्मा ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं चालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की.
ट्रैक्टर ने बालिक को कुचला, विरोध में सड़क जाम
फोटो-06,07कैप्सन- सड़क जाम कर रहे लोग व दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर प्रतिनिधि, निर्मली नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नंबर 11 स्थित पूर्वी रिंग सुरक्षा बांध के समीप शुक्रवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीया बालिका की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement