फोटो-09कैप्सन- गांधी मैदान में प्रदर्शन करते रिक्शा चालक प्रतिनिधि,सुपौल 17 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के रिक्शा चालकों ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल किया. रिक्शा चालकों ने जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में रिक्शा खड़ा कर प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन का नेतृत्व रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष प्रो राजेंद्र प्रसाद यादव कर रहे थे. मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया. रिक्शा के हड़ताल की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति का व्यक्ति रिक्शा चालक आज सामाजिक और आर्थिक रूप से उपेक्षित है. वह सरकारी सहयोग से भी वंचित हैं. रिक्शा चालक आम लोगों की मदद करता है, लेकिन बदले में उसे अपमान मिलता है. कहा कि जब तक रिक्शा चालकों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलेगी वे बदहाल रहेंगे. श्री यादव ने 17 सूत्री मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय में तत्काल सात स्थानों पर रिक्शा स्टैंड निर्माण की जरूरत है. इसके अलावा महत्वपूर्ण रैन बसेरा और यूनियन कार्यालय के लिए जमीन भी चाहिए. उन्होंने रिक्शा चालकों पांच डिसमिल जमीन देने की भी मांग की. कहा कि रिक्शा चालकों परिचय पत्र मिलना चाहिए ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो. मांग पत्र में दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गयी है. इसके अलावा बच्चों को मुफ्त शिक्षा, पेंशन, राशन कार्ड आदि भी उपलब्ध कराने की मांग की है. इस मौके पर बैजनाथ पासवान, विजेंद्र कामत, महेश देव, गोपाल राम, मो अख्तर, मो आलम, राजू मंडल, बैद्यनाथ पासवान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
17 सूत्री मांगों के समर्थन में रिक्शा चालकों ने रखा हड़ताल
फोटो-09कैप्सन- गांधी मैदान में प्रदर्शन करते रिक्शा चालक प्रतिनिधि,सुपौल 17 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के रिक्शा चालकों ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल किया. रिक्शा चालकों ने जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में रिक्शा खड़ा कर प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन का नेतृत्व रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष प्रो राजेंद्र प्रसाद यादव कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement