18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 वें दिन जारी रहा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य बहिष्कार

फोटो- 10कैप्सन- निर्मली में स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन करते शिक्षक प्रतिनिधि, सुपौल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सोमवार को 20 वें दिन भी मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. वहीं अनिश्चितकालीन हड़ताल भी चौथे दिन जारी रहा. गौरतलब है […]

फोटो- 10कैप्सन- निर्मली में स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन करते शिक्षक प्रतिनिधि, सुपौल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सोमवार को 20 वें दिन भी मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. वहीं अनिश्चितकालीन हड़ताल भी चौथे दिन जारी रहा. गौरतलब है कि संघ के आह्वान पर शिक्षक एक मई से ही हड़ताल पर है. सोमवार को बहिष्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य गोपाल झा ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन मिलने तक स्कूलों में तालाबंदी जारी रहेगी. वहीं जिला स्तर पर 36 सदस्यीय, अनुमंडल स्तर पर 20 सदस्यीय व प्रखंड स्तर पर 15 सदस्यीय बाइक सवार उड़न दस्ता टीम गठित की गयी है, जो विद्यालयों में तालाबंदी को सुनिश्चित करायेंगे. वहीं संघ के जिला सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आंदोलन की अगली रूप-रेखा तय करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को संघ की बैठक आहूत की गयी है. दूसरी ओर अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा निर्मली में संघ की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता हृदय नारायण साह ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक स्कूलों में तालाबंदी जारी रहेगी. इस मौके पर प्रेम प्रकाश यादव, रूपेश पाठक, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें