राघोपुर : एनएच-106 पर सतकोदरिया के समीप रविवार को स्कॉर्पियो की ठोकर से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डुमरी पंचायत के सतकोदरिया वार्ड नंबर 05 निवासी मो कासिम (50) चिलकापट्टी में सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण देकर सुबह करीब 11:00 बजे घर लौट रहा था. इसी क्रम में बरात में शामिल तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि कासिम साइकिल सहित करीब 20 फीट ऊपर उछल गया. इसके बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे स्थित केले के पौधे से जा टकरायी. आक्रोशित लोगों ने बरात में शामिल अन्य वाहनों को भी रोक लिया. लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे.
समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, सीओ श्याम किशोर यादव, सीआइ अनिल कुमार आदि लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे थे. परिजनों में मचा कोहराम घटना के बाद मृत कासिम के परिजनों में कोहराम मच गया. कासिम की पत्नी अनिला खातून का रो-रो कर बुरा हाल था. वह बार-बार मूर्छित हो जा रही थी. उसकी पुत्री इसरत खातून के आंसू नहीं रुक रहे थे.उसने बताया कि वह भाई-बहनों में सबसे छोटी है. आठ दिन पूर्व ही उसके तीनों भाई अन्य प्रांत में कमाने चले गये. दो बहनों की शादी हो चुकी है.