18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खौफ के बीच जी रहे हैं मृतक के परिजन

छातापुर : थाना क्षेत्र के उधमपुर में शुक्रवार की देर रात कुदाल से काट कर 60 वर्षीय जगदेव यादव की हत्या मामले में पुलिस ने सरपंच पति ब्रह्मदेव यादव समेत आठ लोगों को अभियुक्त बनाया है. इसमें राजेश यादव, अवधेश यादव, नरेश यादव, धवल उर्फ गजानन यादव, रीकेश यादव, सुद्धू यादव, किसुनदेव यादव हैं. शनिवार […]

छातापुर : थाना क्षेत्र के उधमपुर में शुक्रवार की देर रात कुदाल से काट कर 60 वर्षीय जगदेव यादव की हत्या मामले में पुलिस ने सरपंच पति ब्रह्मदेव यादव समेत आठ लोगों को अभियुक्त बनाया है. इसमें राजेश यादव, अवधेश यादव, नरेश यादव, धवल उर्फ गजानन यादव, रीकेश यादव, सुद्धू यादव, किसुनदेव यादव हैं.

शनिवार को एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी ने परिजनों से पूछताछ की. वहीं पूर्व विधायक नीरज कुमार बबलू ने भी मृत वृद्ध के परिजनों से मिल कर न्याय का भरोसा दिलाया. आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में खौफ है. उन्हें डर है कि कहीं उनके पिता की तरह परिवार के अन्य सदस्यों की भी हत्या न कर दी जाये. मृत व्यक्ति के पुत्र संजय यादव व गजेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी खुलेआम घुमते देखे जा रहे हंै. पर, पुलिस उन्हें पकड़ने में दिलचस्पी नहीं ले रही है. उन्हें अंदेशा है कि घटना की फिर से पुनरावृत्ति ना हो जाये. परिजनों ने कहा कि एसडीपीओ श्री विद्यार्थी को अपनी चिंताओं से अवगत कराया गया है और हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें